Ujjwal Nikam on BJP Ticket: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र के मुंबई नार्थ सेंट्रल लोकसभा सीट से पूनम महाजन का टिकट काट दिया है। पार्टी ने उनकी जगह जाने-माने वकील उज्ज्वल देवराव निकम को उम्मीदवार बनाया है। निकम सीनियर सरकारी वकील है और उन्होंने 26/11 आतंकी हमले में कसाब को फांसी दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी। 26/11 आतंकी हमले के अलावा भी वह कई हाई प्रोफाइल मामलों में सरकार की ओर से पेश हो चुके हैं। इसमें 1993 में मुंबई में हुआ बम ब्लास्ट कांड से लेकर गुलशन कुमार मर्डर केस तक शामिल हैं। यहां तक कि पूनम महाजन के पिता और बीजेपी के दिग्ग्ज नेता प्रमोद महाजन की हत्या के केस में भी सरकारी वकील थे।