BJP Manifesto: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए जारी किया गया भारतीय जनता पार्टी (BJP) का घोषणापत्र युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को सशक्त करने के अलावा सम्मानजनक व गुणवत्तापूर्ण जीवन और निवेश से नौकरी पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर भी मौजूद रहे।
मोदी ने बीजेपी हेडक्वार्टर में आयोजित एक समारोह में पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के बाद अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश को भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ (BJP Sankalp Patra) का बहुत इंतजार रहता है और एक बड़ा कारण है कि 10 सालों में पार्टी ने इसके हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है।
बढ़ाया जाएगा आयुष्मान योजना का दायरा: PM मोदी
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने ‘मेनिफेस्टो’ की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ - युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। हमारा ‘फोकस’ सम्मानपूर्वक और गुणवत्तापूर्ण जीवन पर और निवेश से नौकरी पर है।’’
उन्होंने कहा कि अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 साल की उम्र से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।’’
BJP के संकल्प पत्र की मुख्य बातें
प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के दिन जारी किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘आज बहुत ही शुभ दिन है। देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है। आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए हैं। ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है।’’
घोषणापत्र के वादों पर कब से काम करेगी BJP?
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘स्थिर बहुमत वाली सरकार की जरूरत ऐसे समय बढ़ गई है, जब दुनिया अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है। उन्होंने उन कई संघर्षों का जिक्र किया जिनसे विश्व जूझ रहा है।
मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि BJP ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को लागू करने की दिशा में काम करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता राष्ट्रीय हित में है।
मोदी ने कहा, ‘‘भाजपा चार जून को परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद घोषणापत्र में किए गए वादों पर काम करना शुरू कर देगी।’’