BJP Manifesto: UCC, एक देश एक चुनाव, फ्री बिजली, बीजेपी के घोषणा पत्र में ये हैं सबसे अहम 'मोदी की गारंटी'

BJP Manifesto: बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'मोदी की गारंटी' है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले पांच साल तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और किफायती हो

अपडेटेड Apr 14, 2024 पर 12:47 PM
Story continues below Advertisement
BJP Manifesto: बीजेपी के घोषणा पत्र में ये हैं सबसे अहम 'मोदी की गारंटी'

BJP Manifesto: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए जारी किया गया भारतीय जनता पार्टी (BJP) का घोषणापत्र युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को सशक्त करने के अलावा सम्मानजनक व गुणवत्तापूर्ण जीवन और निवेश से नौकरी पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर भी मौजूद रहे।

मोदी ने बीजेपी हेडक्वार्टर में आयोजित एक समारोह में पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के बाद अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश को भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ (BJP Sankalp Patra) का बहुत इंतजार रहता है और एक बड़ा कारण है कि 10 सालों में पार्टी ने इसके हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है।

बढ़ाया जाएगा आयुष्मान योजना का दायरा: PM मोदी


उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने ‘मेनिफेस्टो’ की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ - युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। हमारा ‘फोकस’ सम्मानपूर्वक और गुणवत्तापूर्ण जीवन पर और निवेश से नौकरी पर है।’’

उन्होंने कहा कि अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 साल की उम्र से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।’’

BJP के संकल्प पत्र की मुख्य बातें

  • - भगवा खेमा ज्यादा लखपति दीदियों को आगे लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसमें पीएम सूर्य घर योजना से बिजली बिल जीरो करने का वादा किया गया है।
  • - पार्टी ने कहा कि 2025 ''जनजाति वर्ष'' होगा। BJP के चुनाव घोषणापत्र में एक प्रमुख फोकस "एक राष्ट्र, एक चुनाव" और "सिंगल वोटर लिस्ट" है।
  • - पार्टी का लक्ष्य देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है।
  • - BJP के घोषणापत्र में भारत को "ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग सेंटर" बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
  • - घोषणापत्र में 'विरासत से विकास' और दुनिया भर में मनाए जाने वाले रामायण उत्सव की बात की गई है, जिसमें अयोध्या में और ज्यादा विकास का वादा किया गया है।
  • - घोषणापत्र में पेपर लीक के खिलाफ कानून लाने, शिक्षा नीति और 2036 में ओलंपिक की मेजबानी की भी बात कही गई है।
  • - घोषणापत्र में तीन करोड़ और लखपति दीदी बनाने की गारंटी दी गई है। इसका उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर पर अधिक जागरूकता लाना, महिलाओं के लिए शौचालयों की संख्या बढ़ाना और महिला शक्ति वंदन अधिनियम को लागू करना है।
  • - बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि वह समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करेगी.
  • - प्रवासी मजदूरों और समान श्रेणी के लोगों को ई-श्रम पोर्टल से जोड़ा जाएगा और वे इसके तहत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को मान्य कर सकेंगे।
  • - BJP ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के लिए स्थायी सदस्य हासिल करने पर भी अपना जोर दिया किया है।
  • - घोषणापत्र में कहा गया है कि वेटिंग लिस्ट की समस्या से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा है कि नॉर्थ ईस्ट में बुलेट ट्रेन लाएंगे।
  • - घोषणापत्र में 5G के विस्तार और 6G के विकास पर ध्यान दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के दिन जारी किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘आज बहुत ही शुभ दिन है। देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है। आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए हैं। ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है।’’

घोषणापत्र के वादों पर कब से काम करेगी BJP?

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘स्थिर बहुमत वाली सरकार की जरूरत ऐसे समय बढ़ गई है, जब दुनिया अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है। उन्होंने उन कई संघर्षों का जिक्र किया जिनसे विश्व जूझ रहा है।

मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि BJP ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को लागू करने की दिशा में काम करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता राष्ट्रीय हित में है।

मोदी ने कहा, ‘‘भाजपा चार जून को परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद घोषणापत्र में किए गए वादों पर काम करना शुरू कर देगी।’’

BJP Election Manifesto: ऐतिहासिक पालमपुर प्रस्ताव के बाद बीजेपी ने तय किया लंबा सफर – जेपी नड्डा

 

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।