2024 BJP Manifesto: भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, PM मोदी बोले- 'अगले 5 साल तक जारी रहेगी मुफ्त राशन की योजना'

BJP घोषणापत्र 2024: बीजेपी के घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया गया है। BJP ने इस लोकसभा चुनाव में '400 पार' का नारा दिया है। संकल्प पत्र जारी करने के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी ने भारत में सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमेशा कोशिश की है। देश में इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं

अपडेटेड Apr 14, 2024 पर 11:28 AM
Story continues below Advertisement
BJP मुख्यालय में पीएम मोदी की मौजूदगी में BJP का 'संकल्प पत्र' जारी हुआ।

BJP Manifesto: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 14 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया। इसे पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में जारी किया गया। भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि वह GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता व नारीशक्ति) को लेकर आगे बढ़ रही है और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प ले रही है। संकल्प पत्र का शीर्षक ‘मोदी की गारंटी’ है और यह गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर केंद्रित है। लोकसभा चुनाव-2024 के संकल्प पत्र को जारी करने के दौरान पीएम मोदी ने इन चार वर्गों से एक-एक व्यक्ति को ये संकल्प पत्र सौंपा।

भारतीय जनता पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में '400 पार' का नारा दिया है, यानि कि पार्टी 400 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाना चाहती है। इसके लिए बीजेपी जी जान से जुटी हुई है।लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरणों में होने जा रहे हैं। शुरुआत पहले चरण से 19 अप्रैल को होगी और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। पीएम मोदी की अगुआई में बीजेपी जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है और सभी राज्यों में पूरी ताकत लगा रही है।

Dignity of Life, Quality of Lives फोकस


इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश को भाजपा के संकल्प पत्र का बहुत इंतजार रहता है। इसका एक बड़ा कारण है। 10 वर्षों में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर पॉइंट को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है।  उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ- युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। हमारा फोकस dignity of life पर, quality of lives और निवेश से नौकरी पर है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी। हम सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और सस्ती हो।

Reform-Perform-Transform का मंत्र फॉलो करेगी BJP

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा देशहित में बड़े और कड़े निर्णय लेने से कभी पीछे नहीं हटती। हमारे लिए दल से बड़ा देश है। Reform-Perform-Transform के मंत्र पर चलते हुए हम और तेजी से आगे बढ़ेंगे। अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वह गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। आगे कहा कि हमारा संकल्प पत्र युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। पिछले दस वर्षों में भारत के लगभग 25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर निकल आए हैं।

'सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने की हमेशा कोशिश': जेपी नड्डा

इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'हम सब जानते हैं कि एक समय में हमने एकात्म मानववाद की बात कही। फिर जब हम सरकार में आए, तो उसी को हमने अंत्योदय के रूप में स्थापित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने उसे 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' से जोड़ते हुए नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया।'

'डॉ. भीमराव अंबेडकर के मार्ग पर चलते हुए हमने भारतीय जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक की अपनी यात्रा के दौरान भारत में सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमेशा कोशिश की है। आज जब हम संकल्प पत्र लॉन्च कर रहे हैं, तो हमें यह याद रखना चाहिए कि भाजपा एक विचारधारा आधारित पार्टी है और हर चुनाव में उस विचारधारा को आगे ले जाना हमारी जिम्मेदारी है।'

आगे कहा, 'हमारा घोषणापत्र वह दर्शाता है, जिसकी कल्पना भाजपा के संस्थापकों ने देश के लिए की थी। पीएम मोदी ने आम आदमी की समझ के लिए दृष्टिकोण को सरल बनाया है और इसे 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' कहा है।'

आगे कहा, '2014 में, जब प्रधानमंत्री मोदी संसदीय दल के नेता चुने गए थे, तब उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार गरीब, गांव, और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समर्पित है। उसी को कार्यरूप देते हुए पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने इन सारे आयामों को आगे बढ़ाने का काम किया है। आज पीएम आवास योजना के अंतर्गत 4 करोड़ पक्के घर बन चुके हैं और इस कार्य को आगे भी जारी रखा गया है। आज 50 करोड़ जनधन खातों में से 55.5% जनधन खाते महिलाओं के नाम पर खोले गए हैं। देश में 10 करोड़ से अधिक गैस सिलेंडर उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दिए जा चुके हैं। 11 करोड़ से अधिक इज्जत घर देश भर में बनाए गए हैं।'

2024 BJP Manifesto: अगले 5 साल मुफ्त राशन, 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज; भाजपा के 'संकल्प पत्र' की 10 मुख्य बातें

Moneycontrol News

Moneycontrol News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।