BJP Sankalp Patra 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज यानि कि 14 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना 'संकल्प पत्र' रिलीज किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में जारी किया गया यह चुनावी घोषणा पत्र गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर केंद्रित है। लोकसभा चुनाव-2024 के संकल्प पत्र को जारी करने के दौरान पीएम मोदी ने इन चार वर्गों से एक-एक व्यक्ति को ये संकल्प पत्र सौंपा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में '400 पार' का नारा दिया है, यानि कि पार्टी 400 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाना चाहती है। आइए जानते हैं, बीजेपी के 'संकल्प पत्र' की प्रमुख बातें...