Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सोमवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) से इस्तीफा दे दिया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उच्च सदन में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सीट का प्रतिनिधित्व कर रह थे। उनका इस्तीफा राज्यसभा सभापति ने स्वीकार कर लिया है। उनके इस्तीफे के साथ ही अब यह सीट 4 मार्च से खाली हो गई है।