Lok Sabha Polls 2024: चिराग पासवान की पार्टी होली के तुरंत बाद करेगी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा, कहा- किसी भी चुनौती के लिए तैयार

Lok Sabha Polls 2024: चिराग पासवान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अपना बेस जमुई से हाजीपुर में शिफ्ट करेंगे। यह सीट वर्तमान में पारस के पास है, लेकिन राम विलास पासवान ने कई बार इसका प्रतिनिधित्व किया है। 2019 में वैशाली और खगड़िया सीट पर चिराग के दिवंगत पिता राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने चुनाव लड़ा था। इस बार ये दोनों सीटें चिराग पासवान की पार्टी को सौंपी गई हैं

अपडेटेड Mar 25, 2024 पर 7:56 AM
Story continues below Advertisement
चिराग पासवान की पार्टी को बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 5 सीटें मिली हैं।

Lok Sabha Polls 2024: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी चिराग पासवान (Chirag Paswan) की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) होली के तुरंत बाद लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। चिराग पासवान की पार्टी को बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 5 सीटें मिली हैं। चिराग ने कहा कि वह अपने चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) से मिलने वाली किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम होली के तुरंत बाद कुछ दिनों में अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।’’

हालांकि, चिराग पासवान इस सवाल का सीधा जवाब देने से बचते रहे कि क्या उनकी पार्टी वैशाली और खगड़िया से मौजूदा सांसद क्रमशः वीणा देवी और महबूब अली कैसर को दोबारा मैदान में उतारेगी। 2019 में इन दोनों सीटों पर चिराग के दिवंगत पिता राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने चुनाव लड़ा था। इस बार ये दोनों सीटें चिराग पासवान की पार्टी को सौंपी गई हैं। 2021 में जब पारस ने एलजेपी को विभाजित किया तो सांसद उनके पीछे आ गए थे, लेकिन हाल ही में वे उस फैसले पर पछता रहे हैं और अब चिराग पासवान के प्रति अपनी वफादारी की कसम खा रहे हैं।

पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा


पशुपति कुमार पारस ने एनडीए छोड़ने से इनकार करते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। वे उन सभी सीटों पर अपने वफादारों को मैदान में उतार रहे हैं, जहां उनके भतीजे चिराग पासवान के उम्मीदवार मैदान में हैं। चिराग पासवान ने अपने चाचा की ओर से चुनौती को लेकर कहा, 'मैं किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं।' उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अपना बेस जमुई से हाजीपुर में शिफ्ट करेंगे। यह सीट वर्तमान में पारस के पास है, लेकिन राम विलास पासवान ने कई बार इसका प्रतिनिधित्व किया है।

'सभी 40 सीटों पर NDA की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे'

पासवान ने जोर देकर कहा, 'हम बिहार की सभी 40 सीटों पर NDA की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे। यह बीजेपी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, पूर्व-केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और मेरी पार्टी, समेत सभी घटक दलों का सामान्य उद्देश्य है।'

बीजेपी और जेडी (यू) ने क्रमशः 17 और 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, वहीं मांझी की पार्टी ने गया से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की है। काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा के मैदान में उतरने की संभावना है।

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी की 5वीं लिस्ट जारी! कंगना रनौत मंडी से लड़ेंगी चुनाव, अरुण गोविल को मेरठ से मिला टिकट, वरुण गांधी OUT

Moneycontrol News

Moneycontrol News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।