Get App

Loksabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी का आरोप, कांग्रेस ने आसानी से श्रीलंका को सौंप दिया कच्चातिवु द्वीप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर देश की अखंडता और हितों को कमजोर करने का आरोप लगाया है। मोदी ने कांग्रेस पार्टी को विवादास्पद कच्चाथीवू द्वीप श्रीलंका को सौंपने का दोषी ठहराया है। प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी आरटीआई के उस जवाब के बाद आई है, जिसमें बताया गया है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1974 में कच्चाथीवू द्वीप श्रीलंका को सौंप दिया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 31, 2024 पर 4:07 PM
Loksabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी का आरोप, कांग्रेस ने आसानी से श्रीलंका को सौंप दिया कच्चातिवु द्वीप
पीएम ने आरोप लगाया कि भारत की एकता, अखंडता और हितों को कमजोर करना पिछले 75 साल से कांग्रेस का काम करने का तरीका रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर देश की अखंडता और हितों को कमजोर करने का आरोप लगाया है। मोदी ने कांग्रेस पार्टी को विवादास्पद कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को सौंपने का दोषी ठहराया है। प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी आरटीआई के उस जवाब के बाद आई है, जिसमें बताया गया है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1974 में कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को सौंप दिया था। यह आरटीआई (RTI) ऐप्लिकेशन तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने दायर की थी।

क्या कहती रिपोर्ट?

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, दस्तावेजों से पता चलता है कि यह द्वीप भारतीय तट से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसका आकार 1.9 वर्ग किलोमीटर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की आजादी के बाद से श्रीलंका, जो उस समय सीलोन था, लगातार इस द्वीप पर अपना दावा ठोक रहा था। हालांकि, दिल्ली की सरकार ने दशकों तक इसका विरोध किया। इसके बावजूद आजादी के बाद भारतीय नौसेना (तब रॉयल इंडियन नेवी) सीलोन की अनुमति के बिना द्वीप पर अभ्यास नहीं कर सकती थी। वहीं, अक्टूबर 1955 में सीलोन की वायुसेना ने इस द्वीप पर अपना अभ्यास किया था।

प्रधानमंत्री की शुरुआती प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'आंखे खोलने वाला और आश्चर्यजनक! नए तथ्यों से पता चलता है कि किस तरह से कांग्रेस ने निर्ममता के साथ कच्चातिवु द्वीप सौंप दिया। इससे हर भारतीय को नाराजगी है और लोगों के दिमाग में यह बात बैठ गई है कि वे कभी भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकते। भारत की एकता, अखंडता और हितों को कमजोर करना पिछले 75 साल से कांग्रेस का काम करने का तरीका रहा है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें