Congress Candidates List: कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए शुक्रवार को पांच उम्मीदवारों की नौवीं लिस्ट जारी की, जिसमें सबसे बड़ा नाम राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) का है, जिन्हें भीलवाड़ा से प्रत्याशी बनाया गया है। लिस्ट में राजस्थान के दो लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार बदले गए हैं। भीलवाड़ा में दामोदर गुर्जर की जगह पर सीपी जोशी और राजसमंद में सुदर्शन रावत की जगह दामोदर गुर्जर को टिकट दिया गया है।
पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट के अनुसार, कर्नाटक के बेल्लारी से ई. तुकाराम, चामराजनगर से सुनील बोस और चिकबल्लापुर से रक्षा रमैया को टिकट दिया गया है। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 212 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले उसने आठ अलग-अलग सूचियों में कुल 208 उम्मीदवार घोषित किए थे।
राजस्थान में क्यों बदले उम्मीदवार?
पार्टी ने भीलवाड़ा से पहले उम्मीदवार बनाए गए दामोदर गुर्जर को राजसमंद सीट से सुदर्शन रावत की जगह चुनाव मैदान में उतारा है। रावत ने लोकसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता का हवाला देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखा था।
कांग्रेस ने राजस्थान में अब तक 22 उम्मीदवारों की घोषणा की है और दो सीटें गठबंधन के तहत छोड़ी है। कांग्रेस ने गठबंधन के तहत सीकर लोकसभा सीट CPIM और नागौर लोकसभा सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के लिए छोड़ी हैं।
वहीं बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। सीकर लोकसभा सीट से CPIM के अमरा राम और नागौर लोकसभा सीट पर RLP के हनुमान बेनीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
राजस्थान में कब-कब हैं चुनाव?
राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों - गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर 19 अप्रैल को मतदान होगा।
वहीं दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीट टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।
दो विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव
इसके अलावा, बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बागीदौरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा।
यह सीट कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय के कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल होने के बाद खाली हुई थी। मालवीय बांसवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। मतगणना चार जून को होगी।