Congress Candidates List: कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए शुक्रवार को पांच उम्मीदवारों की नौवीं लिस्ट जारी की, जिसमें सबसे बड़ा नाम राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) का है, जिन्हें भीलवाड़ा से प्रत्याशी बनाया गया है। लिस्ट में राजस्थान के दो लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार बदले गए हैं। भीलवाड़ा में दामोदर गुर्जर की जगह पर सीपी जोशी और राजसमंद में सुदर्शन रावत की जगह दामोदर गुर्जर को टिकट दिया गया है।