Congress Manifesto: कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया, जिसमें उसने जाति जनगणना कराने, आरक्षण की सीमा बढ़ा कर 50 प्रतिशत से ज्यादा करने, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी देने और नई शिक्षा नीति में बदलाव करने समेत कई वादे किए हैं। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को 'न्याय पत्र' नाम दिया है। ये घोषणा पत्र पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित है।