Get App

Congress Manifesto: कांग्रेस के घोषणा पत्र में आपके लिए क्या? लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी ने की वादों की बौछार

Congress Manifesto: कांग्रेस ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर वो नफरत भरे भाषणों, ‘मॉब लिंचिंग’ और ‘बुलडोजर न्याय’ को सख्ती को रोकेगी और अपराधियों को कानून के मुताबिक सजा देगी। उसने अपने चुनावी घोषणापत्र में एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध बढ़े हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 05, 2024 पर 9:31 PM
Congress Manifesto: कांग्रेस के घोषणा पत्र में आपके लिए क्या? लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी ने की वादों की बौछार
Congress Manifesto: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

Congress Manifesto: कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया, जिसमें उसने जाति जनगणना कराने, आरक्षण की सीमा बढ़ा कर 50 प्रतिशत से ज्यादा करने, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी देने और नई शिक्षा नीति में बदलाव करने समेत कई वादे किए हैं। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को 'न्याय पत्र' नाम दिया है। ये घोषणा पत्र पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि इस घोषणा पत्र में भविष्य के शानदार भारत की तस्वीर नजर आती है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव, संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश करने वालों और इन्हें बचाने की कोशिश करने वालों के बीच होने जा रहा है।

कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में यह घोषणापत्र जारी किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी की घोषणा पत्र समिति के प्रमुख और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कई दूसरे वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

कांग्रेस के 'न्याय पत्र' की बड़ी बातें:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें