CWC Meeting: राहुल गांधी बनेंगे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष! कांग्रेस कार्यसमिति में प्रस्ताव पारित

Leader of Opposition in Lok Sabha: पार्टी की CWC बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, "CWC (कांग्रेस कार्यसमिति) ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया...राहुल गांधी संसद के अंदर इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।"

अपडेटेड Jun 08, 2024 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
Leader of Opposition in Lok Sabha: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 99 सीट जीती हैं

Leader of Opposition in Lok Sabha: 2024 के लोकसभा चुनाव में 99 सीटें हासिल करके बीजेपी विरोधी राष्ट्रीय राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को मजबूत करने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने शनिवार (8 जून) को पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी को संसद में विपक्ष का नेता बनाने का एक-लाइन प्रस्ताव पारित किया। कांग्रेस कार्य समिति (CWC) ने शनिवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालें। निचले सदन में पार्टी संसदीय दल का नेता ही नेता प्रतिपक्ष होगा। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 99 सीट जीती हैं।

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के योगदान की सराहना भी की गई और इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। विस्तारित CWC की बैठक में पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कार्य समिति के अन्य सदस्य एवं वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

कार्य समिति ने राहुल गांधी से नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह करते हुए भी एक प्रस्ताव पारित किया। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्रकारों से कहा कि कार्य समिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आग्रह किया कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कार्य समिति के सदस्यों के विचार सुने और कहा कि वह इस बारे में जल्द फैसला करेंगे।


सभी नेताओं ने किया राहुल का समर्थन

कार्य समिति की बैठक में उन राज्यों के परिणाम को लेकर भी चर्चा गई जहां पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "जिन राज्यों में हमारा प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा है, उनकी समीक्षा के लिए समिति का गठन किया जाएगा। समिति अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगी।"

कांग्रेस CWC बैठक के बाद कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, "जब भी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से कुछ अपेक्षा की है तो उन्होंने पार्टी की ख्वाहिश पूरी की है...आज कांग्रेस पार्टी उनसे गुजारिश करती है कि वो देश की आवाज़ सदन में उठाएं।"

केसी वेणुगोपाल ने कहा, "CWC (कांग्रेस कार्यसमिति) ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया...राहुल गांधी संसद के अंदर इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।" वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "सबने यही बोला है कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने। यही होना भी चाहिए।"

ये भी पढ़ें- मोदी के ताजपोशी के लिए सुरक्षा का अभूतपूर्व इंतजाम, 9-10 जून को ड्रोन पर बैन, नो फ्लाई जोन घोषित

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "देश का जो जनादेश आया है उसमें भाजपा को संख्या बल भले मिला हो लेकिन नैतिक बल देशवासियों ने विपक्ष को देने का काम किया है। देश की भावना आज विपक्ष के साथ है। इसके लिए कांग्रेस का नेतृत्व विशेष रूप से बधाई का पात्र है। राहुल गांधी ने जिस रूप से निर्भीकता से हर वर्ग की लड़ाई लड़ी मैं समझता हूं वे बधाई के पात्र हैं। हम सबने आग्रह किया कि राहुल गांधी नेता विपक्ष की जिम्मेदारी लें...।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।