Credit Cards

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश, महाराष्ट्र में हार की ली जिम्मेदारी

Devendra Fadnavis offers to Resign: फडणवीस ने बीजेपी संगठन के लिए काम करने के वास्ते सरकार के कामकाज से मुक्त करने की इच्छा जताई है। उन्होंने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र में पार्टी को जो हार मिली है वो उसकी पूरी तरह मैं जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनमें कोई कमी रह गई

अपडेटेड Jun 05, 2024 पर 3:29 PM
Story continues below Advertisement
फडणवीस ने संगठन के लिए काम करने के वास्ते सरकार के कामकाज से मुक्त करने की इच्छा जताई है

Devendra Fadnavis offers to Resign: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं आने पर निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है। फडणवीस ने बीजेपी संगठन के लिए काम करने के वास्ते सरकार के कामकाज से मुक्त करने की इच्छा जताई है। उन्होंने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र में पार्टी को जो हार मिली है वो उसकी पूरी तरह मैं जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनमें कोई कमी रह गई। फडणवीस ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से उन्हें पद मुक्त करने की अपील की है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं। मैं पार्टी का नेतृत्व कर रहा था। मैं भाजपा आलाकमान से अनुरोध करता हूं कि मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि मैं आगामी चुनावों में पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं।"

लोकसभा चुनाव के नतीजे पर चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महाराष्ट्र इकाई की बुधवार को मुंबई में एक अहम बैठक हुई। पार्टी ने इस बार के आम चुनाव में राज्य में नौ लोकसभा सीट जीती हैं जो 2019 के संसदीय चुनाव की तुलना में 14 कम है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि डिप्टी सीएम एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले उन नेताओं में शामिल हैं जो इस बैठक में भाग ले रहे हैं।


उन्होंने बताया कि इस बैठक में पार्टी के प्रदर्शन का विश्लेषण किया जाएगा और इससे संबंधित चर्चा होगी। साल 2019 के पिछले आम चुनाव में बीजेपी ने महाराष्ट्र में 23 लोकसभा सीट जीती थीं। इस बार, भाजपा और उसकी सहयोगियों ने राज्य की 48 लोकसभा सीट में 17 जीती हैं।

बीजेपी पिछली बार की तुलना में आधे से भी कम सीट पर सिमट गयी जबकि कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी ने 48 में 30 सीट जीती हैं।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) महाराष्ट्र में महज 17 सीट पाकर 45 से अधिक सीट हासिल करने के अपने लक्ष्य से काफी पीछे रह गया। कांग्रेस ने 13 सीट जीती है जबकि पिछली बार उसने राज्य में महज एक सीट जीती थी। शिवसेना (UBT) ने 9 और NBT (शरदचंद्र पवार) ने 8 सीटें जीती हैं।

ये भी पढ़ें- "अगर राहुल गांधी PM पद स्वीकार करते हैं, तो हमें आपत्ति..." संजय राउत का बड़ा बयान

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों को 17 सीट मिली हैं, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) और NCP (शरदचंद्र पवार) के विपक्षी महा विकास आघाडी को 48 में से 30 सीट पर जीत मिली है। राज्य में भाजपा के सांसदों की संख्या लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में आधी से भी कम रह गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।