Get App

'ममता तुम्हारी कीमत क्या है, 10 लाख रुपए?' कथित विवादित बयान पर कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

West Bengal Lok Sabha Elections 2024: TMC की शिकायत के बाद आयोग ने कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज को नोटिस जारी किया है। TMC नेता और पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने कहा कि पार्टी गंगोपाध्याय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में TMC नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा, "उक्त भाषण में गंगोपाध्याय ने कुछ बेहद आपत्तिजनक बातें कही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 17, 2024 पर 7:47 PM
'ममता तुम्हारी कीमत क्या है, 10 लाख रुपए?' कथित विवादित बयान पर कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
ममता बनर्जी के कथित विवादित बयान पर कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने तामलुक लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ शुक्रवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने एक सार्वजनिक रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। TMC की शिकायत के बाद आयोग ने कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज को नोटिस जारी किया है। TMC नेता और पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने कहा कि पार्टी गंगोपाध्याय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी।

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में TMC नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा, "उक्त भाषण में गंगोपाध्याय ने कुछ बेहद आपत्तिजनक बातें कही हैं।"

बीजेपी उम्मीदवार का महिला विरोधी आचरण: TMC

पत्र में कहा गया है, "ये साफतौर से बीजेपी उम्मीदवार के महिला विरोधी आचरण को दर्शाता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि न्यायपालिका में प्रमुख पद पर रहने के बावजूद वो महिलाओं की गरिमा पर हमला कर रहे हैं, खासकर एक ऐसी महिला पर जो सत्ता में है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें