Election result 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (5 जून) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया। राष्ट्रपति ने पीएम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नरेंद्र मोदी एवं उनके मंत्रिपरिषद से नई सरकार के कार्यभार संभालने तक अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार सरकार बनाने को तैयार हैं। NDA ने 292 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।