Get App

2019 में Exit Poll के आंकड़ों से कितने अलग थे चुनाव नतीजे? BJP ने दर्ज की थी रिकॉर्ड जीत

Lok Sabha Chunav 2024: लोग 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के खत्म होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद, एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए जाएंगे। हालांकि, अंतिम नतीजे 4 जून को ही घोषित होंगे। चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक, 1 जून शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल पर रोक लगा दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2024 पर 8:46 PM
2019 में Exit Poll के आंकड़ों से कितने अलग थे चुनाव नतीजे? BJP ने दर्ज की थी रिकॉर्ड जीत
2019 में Exit Poll के आंकड़ों से कितने अलग थे चुनाव नतीजे? BJP ने दर्ज की थी रिकॉर्ड जीत

लोकसभा चुनाव 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग के साथ खत्म हो जाएगा। शाम 6 बजे मतदान खत्म होने के बाद सभी की निगाहें एग्जिट पोल पर टिकी होंगी। एग्जिट पोल एक तरह का सर्वे होता है, जो ये बताता है कि मतदाताओं का रुझान किस ओर है और चुनाव किस पार्टी को बढ़त मिल सकती है। प्रशांत किशोर समेत कई राजनीतिक पंडित भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं। फिर भी, विपक्ष आखिर तक लड़ने के अपने दृढ़ संकल्प पर कायम है।

लोग 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के खत्म होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद, एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए जाएंगे। हालांकि, अंतिम नतीजे 4 जून को ही घोषित होंगे।

ये ध्यान रखना जरूरी है कि आदर्श आचार संहिता के तहत सभी चरणों के चुनाव पूरे होने तक एग्जिट पोल पर रोक रहती है। चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक, 1 जून शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल पर रोक लगा दी गई है।

देश के कई मीडिया संस्थान अलग-अलग नाम और पोलिंग सर्वे एजेंसियों के साथ मिलकर एग्जिट पोल करते हैं और उन्हें फिर TV पर दिखाया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें