Get App

मोदी-शाह को तीसरा कार्यकाल मिला तो दलित-आदिवासी फिर से बन जाएंगे गुलाम: खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तीसरे कार्यकाल का मतलब गरीबों, दलितों और आदिवासियों के साथ गुलामों की तरह व्यवहार होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2024 पर 10:52 PM
मोदी-शाह को तीसरा कार्यकाल मिला तो दलित-आदिवासी फिर से बन जाएंगे गुलाम: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तीसरे कार्यकाल का मतलब गरीबों, दलितों और आदिवासियों के साथ गुलामों की तरह व्यवहार होगा। खरगे ने महाराष्ट्र के धुले निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी पर काला धन वापस लाने और नौकरियां देने के अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

गुलामों जैसा व्यवहार

उन्होंने कहा, “आजादी से पहले गरीबों, दलितों और आदिवासियों के साथ गुलामों जैसा व्यवहार किया जाता था। यदि आप मोदी और शाह को तीसरा कार्यकाल देंगे तो वही स्थिति दोहरायी जाएगी। हम फिर से गुलाम बन जायेंगे।'' कांग्रेस ने धुले लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे के खिलाफ पूर्व विधायक शोभा बच्चव को मैदान में उतारा है। धुले लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होगा।

काला धन नहीं आया वापस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें