Get App

Jammu Kashmir Lok Sabha Election Dates 2024: जम्मू-कश्मीर में कुल 5 चरण में पड़ेंगे वोट, यहां देखें लोकसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल

Jammu Kashmir Lok Sabha Elections 2024: 'धरती का स्वर्ग' कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर में इस बार लोकसभा चुनाव की लड़ाई काफी दिलचस्प रहने वाली है। चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक, राज्य की 5 लोकसभा सीटों पर 5 चरण में मतदान होंगे। यह मतदान 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेगा। वहीं नतीजे देश भर में एक साथ 4 जून को आएंगे।

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 16, 2024 पर 5:16 PM
Jammu Kashmir Lok Sabha Election Dates 2024: जम्मू-कश्मीर में कुल 5 चरण में पड़ेंगे वोट, यहां देखें लोकसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल
Jammu Kashmir Lok Sabha Elections 2024:

Jammu Kashmir Lok Sabha Elections 2024: 'धरती का स्वर्ग' कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर में इस बार लोकसभा चुनाव की लड़ाई काफी दिलचस्प रहने वाली है। चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक, राज्य की 5 लोकसभा सीटों पर 5 चरण में मतदान होंगे। यह मतदान 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेगा। वहीं नतीजे देश भर में एक साथ 4 जून को आएंगे। जम्मू कश्मीर में इस बार चुनाव इसलिए भी काफी अलग रहेगा क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान यह एक अलग राज्य था, जिसके पास 6 लोकसभा सीटें थीं। लेकिन अब स्थिति बदल गई है। राज्य को दो अलग राज्यों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया है और ये दोनों अभी केंद्र शासित प्रदेश हैं।

बंटवारे के बाद से जम्मू-कश्मीर में अबतक विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं। ऐसे में इस लोकसभा चुनाव की अहमियत और बढ़ जाती है क्योंकि यह बंटवारे और आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद राज्य में पहला बड़ा चुनाव होगा। आमतौर यहां चुनाव में पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस जैसी क्षेत्रीय पार्टियों का ही दबदबा रहता है। हालांकि दोनों प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों- बीजेपी और कांग्रेस की भी यहां अच्छी उपस्थिति है।

जम्मू-कश्मीर लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा शेड्यूल

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत जम्मू कश्मीर की सभी सीटों पर 5 चरण में मतदान होंगे। वहीं नतीजे देश भर में एक साथ 4 जून को आएंगे।

- उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें