Jammu Kashmir Lok Sabha Elections 2024: 'धरती का स्वर्ग' कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर में इस बार लोकसभा चुनाव की लड़ाई काफी दिलचस्प रहने वाली है। चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक, राज्य की 5 लोकसभा सीटों पर 5 चरण में मतदान होंगे। यह मतदान 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेगा। वहीं नतीजे देश भर में एक साथ 4 जून को आएंगे। जम्मू कश्मीर में इस बार चुनाव इसलिए भी काफी अलग रहेगा क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान यह एक अलग राज्य था, जिसके पास 6 लोकसभा सीटें थीं। लेकिन अब स्थिति बदल गई है। राज्य को दो अलग राज्यों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया है और ये दोनों अभी केंद्र शासित प्रदेश हैं।
