जेडी (यू) और बीजेपी की दोस्ती फिलहाल बनी रहेगी। जेडी (यू) के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने सीएनबीसी-टीवी18 को दिए खास इंटरव्यू में बताया कि पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी। निषाद की टिप्पणी ऐसे वक्त आई है, जब एनडीए और इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनाने के लिए अलग-अलग विकल्पों पर गौर कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जेडी (यू) नेताओं को कई तरह के मीम देखने को मिल रहे हैं, जिनमें जेडी(यू) के मुखिया नीतीश कुमार के गठबंधन बदलने को लेकर तंज किया जा रहा है