बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत ने 14 मई को अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में 91 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है। रनौत की संपत्ति में 28.7 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 62.9 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है। उनके पास लगभग 5 करोड़ रुपए का 6.7 किलोग्राम सोना, 50 लाख रुपए की 60 किलोग्राम चांदी और 3 करोड़ रुपए के 14 कैरेट हीरे के गहने हैं। अभिनेता से नेता बनीं कंगना ने घोषणा की कि उनके पास 2 लाख रुपए कैश और लगभग 1.35 करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस है।