Get App

Katchatheevu Issue: जयशंकर बोले- 'कांग्रेस के प्रधानमंत्री 'कच्चातिवु' पर उदासीन रहे', पीएम मोदी ने DMK पर बोला हमला

Katchatheevu Issue: पीएम मोदी ने कच्चातिवु द्वीप मुद्दे को लेकर सोमवार को द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी ने राज्य के हितों की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को सौंपे जाने के मुद्दे पर सामने आ रही नई जानकारियों ने DMK के दोहरे मानकों को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2024 पर 3:04 PM
Katchatheevu Issue: जयशंकर बोले- 'कांग्रेस के प्रधानमंत्री 'कच्चातिवु' पर उदासीन रहे', पीएम मोदी ने DMK पर बोला हमला
Katchatheevu Issue: कच्चातिवु द्वीप समुद्री सीमा समझौते के तहत भारत ने 1974 में श्रीलंका को दे दिया था

Katchatheevu Issue: विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने सोमवार (1 अप्रैल) को दावा किया कि कांग्रेस (Congress) के प्रधानमंत्रियों ने कच्चातिवु द्वीप को लेकर उदासीनता दिखाई और भारतीय मछुआरों के अधिकार छीन लिए। जयशंकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी जैसे प्रधानमंत्रियों ने कच्चातिवु को एक "छोटा द्वीप" और "छोटी चट्टान" बताया था। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा अचानक सामने नहीं आया है, बल्कि यह हमेशा से एक जीवंत मुद्दा है। बता दें कि कच्चातिवु द्वीप समुद्री सीमा समझौते के तहत भारत ने 1974 में श्रीलंका को दे दिया था।

जयशंकर ने कहा कि आए दिन यह मुद्दा संसद में उठाया जाता है और इसे लेकर अक्सर केंद्र तथा राज्य सरकार के बीच पत्राचार होता है। उन्होंने कहा कि खुद उन्होंने कम से कम 21 बार मुख्यमंत्री को जवाब दिया है।

तमिलनाडु सरकार पर भी साधा निशाना

विदेश मंत्री ने जनता के सामने इस समझौते के खिलाफ होने का रुख दिखाने के लिए द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि DMK नेता और तत्कालीन मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि को भारत और श्रीलंका के बीच 1974 में हुए समझौते के बारे में पूरी जानकारी दी गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें