Katchatheevu Issue: विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने सोमवार (1 अप्रैल) को दावा किया कि कांग्रेस (Congress) के प्रधानमंत्रियों ने कच्चातिवु द्वीप को लेकर उदासीनता दिखाई और भारतीय मछुआरों के अधिकार छीन लिए। जयशंकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी जैसे प्रधानमंत्रियों ने कच्चातिवु को एक "छोटा द्वीप" और "छोटी चट्टान" बताया था। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा अचानक सामने नहीं आया है, बल्कि यह हमेशा से एक जीवंत मुद्दा है। बता दें कि कच्चातिवु द्वीप समुद्री सीमा समझौते के तहत भारत ने 1974 में श्रीलंका को दे दिया था।
