Kerala Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार (15 अप्रैल) को केरल के पलक्कड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और लेफ्ट पर जमकर हमला बोला। इस दौरान पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि NDA के सत्ता में लौटने पर पूर्व, उत्तर, दक्षिण भारत में बुलेट ट्रेन के लिए सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने भारत की कमजोर छवि बनाई, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे मजबूत राष्ट्र बनाया है। पीएम मोदी ने कहा कि 10 वर्ष में जो हुआ है वह महज ट्रेलर है, केरल तथा भारत के लिए और बहुत कुछ किया जाना है।