Credit Cards

नतीजों से पहले PM मोदी ने मारी बाजी, 400 पार से पहले 206 का रिकॉर्ड

Lok Sabha Chunav 2024: ऐसे में एक सवाल ये उठता है कि कांग्रेस, जो सत्ता में लौटने की उम्मीद लगाए बैठी है, उसके शीर्ष नेता चुनावों में PM मोदी को चुनाव प्रचार करने में भी कोई खास टक्कर नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस धुआंधार चुनाव प्रचार का जनता पर कितना असर रहा, इसका पता तो 4 जून को ही लगेगा जब चुनाव परिणाम घोषित होंगे

अपडेटेड May 31, 2024 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Chunav 2024: PM मोदी ने मारी बाजी, 206 रैली और जनसभाओं का रिकॉर्ड, राहुल, प्रियंका आसपास भी नहीं

लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे, लेकिन प्रचार, रैली और जनसभाओं के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही झंडा गाढ़ चुके हैं। इस आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 206 जनसभाएं और रोड शो किए हैं। जबिक उनके सामने मैदान में खड़े कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने 100 से कुछ ज्यादा रैलियां और जनसभाएं की हैं। ऐसे में एक सवाल ये उठता है कि कांग्रेस, जो सत्ता में लौटने की उम्मीद लगाए बैठी है, उसके शीर्ष नेता चुनावों में PM मोदी को चुनाव प्रचार करने में भी कोई खास टक्कर नहीं दे पा रहे हैं।

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बृहस्पतिवार को पंजाब के होशियारपुर में एक रैली के साथ अपने चुनावी अभियान का समापन किया। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग की ओर से 16 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के बाद से कुल 206 जनसभाएं और रोड शो किए।

प्रधानमंत्री ने इससे पहले 2019 के चुनावों के दौरान लगभग 145 सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इस बार उन्होंने इससे ज्यादा चुनाव प्रचार किया और जनसभाओं को संबोधित किया। इस बार चुनाव प्रचार का समय 76 दिनों का था, जबकि पांच साल पहले चुनाव में 68 दिन थे।


दक्षिण भारत से की चुनाव प्रचार की शुरुआत

चुनाव आयोग ने जब चुनावों की घोषणा की थी, तो मोदी दक्षिण भारत के राजनीतिक दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने 15 मार्च से 17 मार्च के बीच तीन दिनों में दक्षिण भारत के सभी पांच राज्यों को कवर किया था।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की इस चुनाव में कोशिश तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में अपनी स्थिति मजबूत करने की है। इन तीनों राज्यों में 2019 के चुनाव में बीजेपी एक भी सीट जीत नहीं सकी थी।

पार्टी के लिए इस चुनाव में कर्नाटक में अपनी ताकत बनाए रखने और तेलंगाना में अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश भी रही है। साल 2019 में बीजेपी ने कर्नाटक की 28 में से 25 सीट जीती थीं, जबकि तेलंगाना में उसने चार सीट पर सफलता दर्ज की थी।

प्रधानमंत्री मोदी के इस धुआंधार चुनाव प्रचार का जनता पर कितना असर रहा, इसका पता तो 4 जून को ही लगेगा जब चुनाव परिणाम घोषित होंगे।

चुनाव प्रचार में मोदी के आसपास भी कोई नहीं

करीब 73 साल की उम्र में मोदी ने जितनी सभाएं की और जो दूरी तय की, इस मामले में उनके नजदीक भी कोई नेता नहीं टिकता। वो अपनी पार्टी के लिए मतदाताओं को आकर्षित वाला सबसे बड़ा आकर्षण रहे। इस दौरान दिए गए भाषणों के लिए आलोचकों ने उनकी आलोचना भी की तो बीजेपी के उत्साही समर्थकों का जोश भी बढ़ा।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कुल 80 मीडिया इंटरव्यू भी दिए। मतदान शुरू होने के बाद से औसतन उन्होंने हर दिन एक से ज्यादा इंटरव्यू दिए हैं।

मोदी बृहस्पतिवार शाम से एक जून तक ध्यान लगाने के लिए कन्याकुमारी में मौजूद हैं। फिलहाल वे स्वामी विवेकानंद से जुड़े स्थल पर ध्यान साधना में बैठे हैं।

राहुल गांधी ने की कितना जनसभाएं और रैली?

वहीं अगर विपक्षी दलों के नेताओं की बात की जाए, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कुल 107 जनसभाओं और अन्य चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पार्टी के प्रमुख नेता के रूप में राहुल गांधी ने अलग-अलग राज्यों में पार्टी के पक्ष में जनसभाएं की और रोड शो, संवाद कार्यक्रमों और ‘न्याय सम्मेलन’ और ‘न्याय मंच’ जैसे कई प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के सातवें चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पंजाब में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया।

उन्होंने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव के साथ कुछ जनसभाओं को संबोधित कर ‘I.N.D.I.A.' गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे।

कैसा रहा प्रियंका गांधी का प्रचार?

राहुल गांधी ने इस बार केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ा है।

इस बीच, सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने 55 दिन में 108 जनसभाएं और रोड शो किए। उन्होंने यह भी बताया कि प्रियंका गांधी ने 100 से ज्यादा मीडिया बाइट्स, एक टीवी इंटरव्यू और पांच प्रिंट इंटरव्यू भी दिए। उन्होंने कुल छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में प्रचार किया।

Lok Sabha Chunav LIVE Updates

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।