PM Ayodhya Visit: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी। इससे पहले आज (5 मई 2024) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या का दौरा करेंगे। पीएम मोदी भगवान रामलला के दर्शन करेंगे और फिर एक रोड शो करेंगे। इससे पहले उन्होंने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लोकार्पण के दौरान अयोध्या में रोड शो किया था। मोदी के रोड शो में 100 मातृशक्ति उनके रथ के आगे और इतनी संख्या में ही पीछे चलेंगी। रोड शो में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। दोनों एकसाथ भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन पूजन करेंगे। राम लला के दर्शन के बाद वे शाम 6 बजे तक रोड शो शुरू करेंगे। यह रात 8 बजे तक चलेगा।