Get App

‘I.N.D.I.A.’ गुट 48 घंटे के भीतर चुन लेगा प्रधानमंत्री, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जताया विपक्षी गुट की बंपर जीत का भरोसा

Lok Sabha Chunav 2024: जयराम रमेश का ये भी कहना था कि ‘इंडिया जनबंधन’ के घटक दलों को जनादेश मिलने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के कुछ घटक भी इस गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस आलाकमान को ये तय करना होगा कि उन्हें गठबंधन में शामिल किया जाए या नहीं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2024 पर 3:48 PM
‘I.N.D.I.A.’ गुट 48 घंटे के भीतर चुन लेगा प्रधानमंत्री, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जताया विपक्षी गुट की बंपर जीत का भरोसा
Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जताया विपक्षी गुट की बंपर जीत का भरोसा

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस लोकसभा चुनाव में ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन ‘‘स्पष्ट औक निर्णायक जनादेश’’ हासिल करेगा और नतीजों के 48 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री भी चुन लिया जाएगा। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले, प्रचार के आखिरी दिन न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में रमेश ने ये भी कहा कि विपक्षी गठबंधन में जिस पार्टी को सबसे ज्यादा सीट मिलेंगी, वही पार्टी अगली सरकार के नेतृत्व के लिए ‘स्वाभाविक दावेदार’ होगी।

उनका यह भी कहना था कि ‘इंडिया जनबंधन’ के घटक दलों को जनादेश मिलने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के कुछ घटक भी इस गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस आलाकमान को ये तय करना होगा कि उन्हें गठबंधन में शामिल किया जाए या नहीं। रमेश ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन स्थिर, पारदर्शी और जिम्मेदार सरकार देने को प्रतिबद्ध है।

नीतीश और चंद्रबाबू नायडू को मिलेगी जगह?

ये पूछे जाने पर कि क्या चुनाव के बाद जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और तेलुगू देसम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू जैसे बीजेपी के सहयोगियों के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के दरवाजे खुले रहेंगे? कांग्रेस नेता ने कहा, "नीतीश कुमार पलटी के उस्ताद हैं। चंद्रबाबू नायडू 2019 में कांग्रेस के साथ थे। मैं बस इतना ही कहूंगा कि जब ‘इंडिया जनबंधन’ के घटक दलों को जनादेश मिलेगा, तो ‘इंडिया’ में NDA के कुछ घटक भी शामिल हो सकते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें