Credit Cards

Lok Sabha Chunav Phase 6 Voting: यूपी से दिल्ली तक दांव पर है इन दिग्गजों की साख, ये हैं छठे चरण के बड़े उम्मीदवार

Lok Sabha Election Phase 6 Key Candidates: अब तक, लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 428 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। बाकी 57 संसदीय क्षेत्रों के लिए अंतिम चरण यानी सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा, जिसकी गिनती 4 जून को होगी

अपडेटेड May 25, 2024 पर 5:30 AM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Chunav Phase 6 Voting: यूपी से दिल्ली तक दांव पर है इन दिग्गजों की साख

लोकसभा चुनावों के छठे चरण का मतदान 25 मई को है। 8 राज्य और केंद्र शासित क्षेत्रों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें कई अहम सीटें शामिल हैं। दिल्ली की 7 सीटों के मतदाता अपने प्रतिनिधि के चुनाव के लिए वोटिंग करेंगे। इसके अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी कुछ अहम सीटों पर वोटिंग होंगी।  बिहार में कुल 8, हरियाणा में 10, झारखंड में 4, ओडिशा में 6, उत्तर प्रदेश में 14, पश्चिम बंगाला में 8 और दिल्ली में कुल 7 सीटों पर वोटिंग होगी। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-रजौरी सीट पर भी वोटिंग होगी।

बांसुरी स्वराज का मुकाबला AAP के सोमनाथ भारती से

दिल्ली में मुख्य मुकाबला BJP और Congress के बीच है। कांग्रेस इस बार AAP के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सातों सीटें BJP के खाते में गई थीं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली का चुनाव दिलचस्प हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए जमानत दी है। नई दिल्ली सीट पर बीजेपी की बांसुरी स्वराज का मुकाबला आप के सोमनाथ भारती से है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट पर बीजेपी के मनोज तिवारी का मुकाबला कांग्रेस के कन्हैया कुमार के साथ है।


AAP के महाबल मिश्रा के सामने BJP के कमलजीत सेहरावत

पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा का मुकाबला आप के कुलदीप कुमार से है। उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट पर कांग्रेस के उदित राज का सामना बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया से है। चांदनी चौक सीट पर बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल के सामने कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल हैं। दक्षिण दिल्ली सीट पर बीजेपी के रामवीर सिंह विधूड़ी के सामने आप के सहीराम पहलवान हैं। पश्चिम दिल्ली में आप के महाबल मिश्रा का सामना बीजेपी के कमलजीत सेहरावत से है।

मेनका गांधी का मुकाबला राम भुआल निषाद से

यूपी की इस सीट से बीजेपी ने मेनका गांधी को टिकट दिया है। उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के राम भुआल निषाद से है। बसपा ने इस सीट से उदय राज वर्मा को उम्मदीवार बनाया है। कांग्रेस ने यह सीट 9 बार जीती है, जबकि BJP के खाते में यह सीट 5 बार गई है। इस बार बीजेपी ने मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी को टिकट नहीं दिया है। सुल्तानपुर में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ नहीं आए हैं।

दिनेश लाल निरहुआ के सामने सपा के धर्मेंद्र यादव

आजमगढ़ सीट से भाजपा ने भोजपुरी के फिल्म स्टार दिनेश लाल निरहुआ को टिकट दिया है। उनका मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव से है, जो अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं। इस सीट पर 2019 में अखिलेश यादव के मुकाबले निरहुआ को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, 2022 के उपचुनाव में उन्होंने सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को हरा दिया था। इस यादव में यादव जाति के लोगों का अच्छा असर है। इस इलाके का प्रतिनिधित्व करने वाले 19 सासंदों में से 14 यादव जाति के थे।

महबूबा मुफ्ती का मुकाबला मियां अल्ताफ लारवी से

पीडीपी की महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-रजौरी लोकसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस की मियां अल्ताफ लारवी को टक्कर दे रही है। यह चुनाव सिर्फ महबूबा मुफ्ती के लिए अहम नहीं है बल्कि इसके नतीजे यह संकेत देंगे की जम्मू-कश्मीर की नई राजीनितक तस्वीर में पीडीपी की साख कितनी बची है। मियां अल्ताफ गुज्जर के आध्यात्मिक गुरु है। केंद्र सरकार के पहाड़ी समुदाय को एसटी का दर्जा देने से गुज्जर समुदाय में नाराजगी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।