Get App

अमृतपाल सिंह और इंजीनियर राशिद ने जेल से लड़ा चुनाव बन गए सांसद, क्या ले पाएंगे लोकसभा में शपथ, क्या कहता है कानून?

Lok Sabha Chunav Result 2024: चुनाव आयोग ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए। पंजाब की खडूर साहिब सीट पर कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह ने जीत दर्ज की, जबकि जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर आतंकवाद की फंडिंग के आरोपी शेख अब्दुल राशिद उर्फ ​​इंजीनियर राशिद ने जीत दर्ज की।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2024 पर 11:58 PM
अमृतपाल सिंह और इंजीनियर राशिद ने जेल से लड़ा चुनाव बन गए सांसद, क्या ले पाएंगे लोकसभा में शपथ, क्या कहता है कानून?
Lok Sabha Election 2024: इस लोकसभा चुनाव में दो ऐसे उम्मीदवार जीत कर आए हैं, जो गंभीर आरोपों में जेल में बंद हैं

इस लोकसभा चुनाव में दो ऐसे उम्मीदवार जीत कर आए हैं, जो गंभीर आरोपों में जेल में बंद हैं। आतंकवाद के आरोप के बीच दोनों ही उम्मीदवारों ने जेल में रहकर ही चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की, जिससे आगामी दिनों में गठित होने वाली 18वीं लोकसभा के लिए असामान्य स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि, कानून के तहत उन्हें नए सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी, फिर भी उन्हें संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने का संवैधानिक अधिकार है।

चुनाव आयोग ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए। पंजाब की खडूर साहिब सीट पर कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह ने जीत दर्ज की, जबकि जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर आतंकवाद की फंडिंग के आरोपी शेख अब्दुल राशिद उर्फ ​​इंजीनियर राशिद ने जीत दर्ज की।

शपथ लेने की अनुमति दी जाएगी?

इंजीनियर राशिद आतंकवाद की फंडिंग के आरोप में 9 अगस्त 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिंह को अप्रैल 2023 में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार कर असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें