Get App

Lok Sabha Elections 2024: संजय दत्त कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? एक्टर ने दिया ये जवाब

Lok Sabha Elections 2024: तमाम मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि संजय दत्त को कांग्रेस करनाल लोकसभा सीट से हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ उतार सकती है। लेकिन बॉलीवुड स्टार ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने लोगों से इन अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की

Akhileshअपडेटेड Apr 08, 2024 पर 5:47 PM
Lok Sabha Elections 2024: संजय दत्त कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? एक्टर ने दिया ये जवाब
Lok Sabha Elections 2024: बॉलीवुड स्टार ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है

Lok Sabha Elections 2024: फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कुछ दिनों से ऐसी अफवाह चल रही थी कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी कांग्रेस (Congress) के टिकट पर आम चुनाव लड़ने जा रहे हैं। कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के साथ बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, एक्टर ने एक ट्वीट कर ऐसी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने और राजनीति में दोबारा एंट्री करने की खबरों को अफवाह करार दिया है।

पहले तमाम मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि संजय दत्त को कांग्रेस करनाल लोकसभा सीट से हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ उतार सकती है। लेकिन बॉलीवुड स्टार ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने लोगों से इन अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की।

उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं। मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं इसकी घोषणा करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा। कृपया अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है उस पर विश्वास करने से बचें।''

सब समाचार

+ और भी पढ़ें