Lok Sabha Chunav Phase 3: PM मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट, बोले- तीसरे चरण में वोटिंग का बनाएं नया रिकॉर्ड

Lok Sabha Polls Phase 3: पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में दान का एक महत्व है। उसी भाव से देशवासी ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला। अमित शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार सोनल पटेल से है

अपडेटेड May 07, 2024 पर 5:22 PM
Story continues below Advertisement
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 10 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में 94 लोकसभा सीट्स पर मतदान हो रहा है।

Lok Sabha Election Phase 3 Voting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत गुजरात के अहमदाबाद में वोट डाला। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी थे। वोटिंग शुरू होने से पहले सुबह पीएम मोदी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।'

वोट डालने के बाद पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है। मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान सामान्य दान नहीं है। हमारे देश में दान का एक महत्व है। उसी भाव से देशवासी ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।

PM ने कहा, 'भारत की चुनाव प्रक्रिया और प्रबंधन, दुनिया के लोकतंत्रों के लिए सीखने का एक उदाहरण है। दुनिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों को एक केस स्टडी करनी चाहिए। करीब 64 देशों में चुनाव हैं और सभी की तुलना होनी चाहिए। यह वर्ष लोकतंत्र के उत्सव की तरह है…मैं देशवासियों से फिर कहता हूं कि बड़ी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र का त्योहार मनाएं।'


चुनाव आयोग का जताया आभार

पीएम मोदी ने वोट डालने के बाद चुनाव आयोग का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का अभिनंदन करता हूं कि देश में पहले दो चरणों में हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आई है। आयोग ने समय के साथ चुनाव व्यवस्था को आधुनिक बनाया है। वोटर फ्रेंडली किया है। दुनिया के देशों को इससे सीखना चाहिए। पीएम मोदी ने चुनाव ड्यूटी में लगे सुरक्षा बलों और मतदान कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया।

अमित शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में

अमित शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार सोनल पटेल से है। 1989 के बाद से गांधीनगर सीट बीजेपी जीतती आ रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 10 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में 94 लोकसभा सीट्स पर मतदान हो रहा है।  इसके तहत असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, दादरा व नागर हवेली और दमन व दीव की 2, गोवा की 2, गुजरात की 26, कर्नाटक की 14, मध्य प्रदेश की 9, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। बता दें कि गुजरात के सूरत संसदीय क्षेत्र से एक उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के 29-बैतूल (अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व) संसदीय क्षेत्र में पहले स्थगित हुए चुनाव के बाद अब वोटिंग तीसरे चरण के तहत ही हो रही है।

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live

Moneycontrol News

Moneycontrol News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।