Get App

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस का वादा- सत्ता में आए तो अग्निपथ निरस्त कर पुरानी भर्ती प्रक्रिया बहाल करेंगे

Agnipath Recruitment Scheme: सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि अग्निपथ कोई सकारात्मक योजना नहीं है। अगर जनता हमें चुनती है तो हम निश्चित तौर पर भर्ती की पुरानी प्रक्रिया की तरफ लौट जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर आग्रह किया कि उन करीब 2 लाख नौजवानों के साथ न्याय किया जाए जिनका चयन सेना की नियमित सेवा में होने के बावजूद उनकी भर्ती नहीं की गई

Akhileshअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 5:28 PM
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस का वादा- सत्ता में आए तो अग्निपथ निरस्त कर पुरानी भर्ती प्रक्रिया बहाल करेंगे
Agnipath Recruitment Scheme: केंद्र की मोदी सरकार ने 14 जून, 2022 को अग्निपथ योजना की घोषणा की थी

Agnipath Recruitment Scheme: कांग्रेस ने सेना में भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ' को युवाओं के साथ अन्याय करार देते हुए सोमवार को कहा कि अगर वह सत्ता (Lok Sabha Elections 2024) में आती है तो इस योजना को निरस्त कर पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर आग्रह किया कि उन करीब 2 लाख नौजवानों के साथ न्याय किया जाए जिनका "चयन सेना की नियमित सेवा में होने के बावजूद उनकी भर्ती नहीं की गई।" उन्होंने दावा किया कि सरकार द्वारा इनकी भर्ती रोककर 'अग्निपथ' योजना लाई गई जिसके कारण इन युवाओं को पीड़ा झेलनी पड़ रही है।

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने पत्रकारों से कहा, "मोदी सरकार ने 14 जून, 2022 को अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। सरकार का यह निर्णय एकतरफा था। इसमें कहा ये गया कि सेना में भर्ती अग्निपथ योजना के माध्यम से की जाएगी तथा सेना की औसत आयु को कम और सेना का आधुनिकीकरण करना है। जबकि मोदी सरकार ने इस योजना को पैसा बचाने के लिए शुरू किया।"

उन्होंने कहा, "एक तरफ सरकार का कहना है कि हम रक्षा निर्यात से बहुत पैसा कमा रहे हैं, आत्मनिर्भर हुए हैं। ऐसे में अगर हम रक्षा क्षेत्र में इतने सक्षम हो रहे हैं, तो सरकार को हमारे सैनिकों के जीवन, उनके पेंशन और परिवार की सुख-सुविधाओं के लिए काम करना चाहिए।" पायलट का कहना था कि अग्निपथ योजना का कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत से ही विरोध किया है, क्योंकि ये सेना के साथ खिलवाड़ है।

'अग्निपथ कोई सकारात्मक योजना नहीं'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें