रायबरली में 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान होगा। अब इससे दो दिन पहले यहां के लोगों को एक बेचैनी ने घेर लिया है। कांग्रेस-सपा गठबंधन और बीजेपी के राजनीतिक दिग्गज मतदाताओं को बड़े-बड़े चुनावी वादों के साथ लुभाने में जुटे हैं। समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पहने और कांग्रेस का झंडा लहराते हुए युवाओं का एक समूह राहुल गांधी के भाषण के बाद, रोजमर्रा के जवीन, रोजगार के मौके और उज्जवल भविष्य के रास्ते जैसे सवालों के साथ, गोल चौराहे की ओर बढ़ रहा है। ये चौराहा रायबरेली का केंद्र है।