Bihar Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने लिए 370 सीटें और BJP की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लिए 400 से अधिक सीटों जीतने का लक्ष्य रखा है। इस लिहाज से बीजेपी के लिए बिहार एक अहम राज्य है। लोकसभा चुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 में से 39 सीटें NDA के खाते में थीं। चुनावी दौरे के दौरान बिहार के मतदाताओं ने कहा कि देश को चलाने के लिए पीएम मोदी अभी भी सबसे अच्छे विकल्प हैं। लेकिन महंगाई और रोजगार को लेकर लोगों को शिकायत थी। RJD नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस चुनाव बिहार में चुनाव प्रचार में I.N.D.I.A. गठबंधन के अगुवा रहे।