Get App

Bihar Exit Poll 2024: बिहार में भी 'मोदी मैजिक' जारी, तेजस्वी यादव का नहीं चल पाया जादू

Bihar Exit Poll 2024: बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव के प्रचार में काफी व्यस्त दिखाई दिए। कमर और रीढ़ की हड्डी में तेज दर्द के बावजूद वह प्रचार में शामिल रहे। पूर्व डिप्टी सीएम का प्रचार अभियान उनकी पार्टी की सरकार के हालिया कार्यकाल के दौरान सृजित नौकरियों पर केंद्रित था। हालांकि, उनकी मेहनत पर बीजेपी ने पानी फेर दिया है

Akhileshअपडेटेड Jun 01, 2024 पर 9:27 PM
Bihar Exit Poll 2024: बिहार में भी 'मोदी मैजिक' जारी, तेजस्वी यादव का नहीं चल पाया जादू
बीजेपी 17 लोकसभा सीटों पर और सीएम नीतीश कुमार की JDU 16 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ी थी

Bihar Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने ल‍िए 370 सीटें और BJP की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के ल‍िए 400 से अधिक सीटों जीतने का लक्ष्‍य रखा है। इस ल‍िहाज से बीजेपी के लिए ब‍िहार एक अहम राज्‍य है। लोकसभा चुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव में ब‍िहार की 40 में से 39 सीटें NDA के खाते में थीं। चुनावी दौरे के दौरान बिहार के मतदाताओं ने कहा कि देश को चलाने के लिए पीएम मोदी अभी भी सबसे अच्छे विकल्प हैं। लेकिन महंगाई और रोजगार को लेकर लोगों को शिकायत थी। RJD नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस चुनाव बिहार में चुनाव प्रचार में I.N.D.I.A. गठबंधन के अगुवा रहे।

एग्जिट पोल के आए नतीजे

News18 के Exit Poll के मुताबिक, बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से 13 से 16 सीटें बीजेपी की झोली में आ सकती हैं। वहीं, पूरे एनडीए गठबंधन के पास 31 से 34 सीटें आ सकती हैं। कांग्रेस के हिस्से में केवल 0-1 सीटें और पूरे I.N.D.I.A ब्लॉक के पास 6-9 सीटें आने की उम्मीद है।

नीतीश की वापसी से NDA को मिली मजबूती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें