Get App

ममता के खिलाफ टिप्पणी करना BJP प्रत्याशी अभिजीत गंगोपाध्याय को पड़ा भारी, 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने BJP प्रत्याशी अभिजीत गंगोपाध्याय की टिप्प्णी को 'निचले दर्जे का निजी हमला' करार दिया और कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। आयोग का आदेश मंगलवार (21 मई) को शाम पांच बजे से प्रभावी होगा

Akhileshअपडेटेड May 21, 2024 पर 4:37 PM
ममता के खिलाफ टिप्पणी करना BJP प्रत्याशी अभिजीत गंगोपाध्याय को पड़ा भारी, 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक
Lok Sabha Elections 2024: अभिजीत गंगोपाध्याय को अगले 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने से रोक दिया है

Lok Sabha Elections 2024: कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज और लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ "अमर्यादित" टिप्पणी कर मुश्किल में फंस गए हैं। अभिजीत गंगोपाध्याय को 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने से रोक दिया गया है। चुनाव आयोग (ECI) ने गंगोपाध्याय के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें अगले 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने से रोक दिया है। चुनाव आयोग ने गंगोपाध्याय को मंगलवार (21 मई) शाम 5 बजे से 24 घंटे की अवधि के लिए लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने का निर्देश दिया है।

ECI सचिव राकेश कुमार द्वारा हस्ताक्षरित एक आदेश में चुनाव आयोग ने कहा कि रिटायर्ड कलकत्ता हाई कोर्ट के जज की टिप्पणी ने उस राज्य को बदनाम किया है जिसमें महिलाओं का सम्मान करने की संस्कृति है। ये टिप्पणियां कथित तौर पर 15 मई को हल्दिया में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक के दौरान की गई थीं, जिसके कारण तृणमूल कांग्रेस ने ECI में शिकायत दर्ज कराई थी।

तमलुक से बीजेपी के उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ "अमर्यादित" टिप्पणी को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस पर सोमवार (20 मई) को अपना जवाब भेजा था।

चुनाव आयोग ने इसे 'निचले दर्जे का निजी हमला' बताया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें