Lok Sabha Elections 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने फैसला किया है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जबकि शिया मुस्लिम नेता आगा सैयद रुहुल्लाह सेंट्रल कश्मीर यानी श्रीनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार होंगे।
