Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Date: 7 मई को किस राज्य की किस सीट पर होगी वोटिंग, 1351 कैंडिडेट्स की किस्मत का होगा फैसला
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए। सभी नामांकनों की जांच के बाद 1563 नामांकन वैध पाए गए। बता दें कि गुजरात के सूरत संसदीय क्षेत्र से एक उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है। देश में हो रहे आम चुनावों का नतीजा 4 जून को सामने आएगा
गुजरात के सूरत संसदीय क्षेत्र से एक उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है।
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत वोटिंग 7 मई को होने जा रही है। इस दौरान 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 95 लोकसभा सीट्स पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 1351 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। इनमें मध्य प्रदेश के 29-बैतूल (अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व) संसदीय क्षेत्र में स्थगित चुनाव में खड़े 8 उम्मीदवार भी शामिल हैं। देश में 7 चरणों में आम चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हुई और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होने वाली है। नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।
तीसरे चरण के तहत असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, दादरा व नागर हवेली और दमन व दीव की 2, गोवा की 2, गुजरात की 26, जम्मू और कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, मध्य प्रदेश की 9, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। बता दें कि गुजरात के सूरत संसदीय क्षेत्र से एक उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है।
तीसरे चरण के लिए 1563 नामांकन वैध
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के लिए 12 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के 95 संसदीय क्षेत्रों (29-बैतूल सहित) के लिए कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2024 थी। दाखिल किए गए सभी नामांकनों की जांच के बाद 1563 नामांकन वैध पाए गए। तीसरे चरण में, गुजरात में 26 संसदीय क्षेत्रों से अधिकतम 658 नामांकन दाखिल किए गए। इसके बाद महाराष्ट्र में 11 संसदीय क्षेत्रों से 519 नामांकन थे। महाराष्ट्र में 40-उस्मानाबाद संसदीय क्षेत्र में अधिकतम 77 नामांकन प्राप्त हुए। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 5-बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में 68 नामांकन प्राप्त हुए।