Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Date: 7 मई को किस राज्य की किस सीट पर होगी वोटिंग, 1351 कैंडिडेट्स की किस्मत का होगा फैसला

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए। सभी नामांकनों की जांच के बाद 1563 नामांकन वैध पाए गए। बता दें कि गुजरात के सूरत संसदीय क्षेत्र से एक उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है। देश में हो रहे आम चुनावों का नतीजा 4 जून को सामने आएगा

अपडेटेड Apr 26, 2024 पर 5:17 PM
Story continues below Advertisement
गुजरात के सूरत संसदीय क्षेत्र से एक उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है।

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत वोटिंग 7 मई को होने जा रही है। इस दौरान 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 95 लोकसभा सीट्स पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 1351 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। इनमें मध्य प्रदेश के 29-बैतूल (अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व) संसदीय क्षेत्र में स्थगित चुनाव में खड़े 8 उम्मीदवार भी शामिल हैं। देश में 7 चरणों में आम चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हुई और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होने वाली है। नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।

तीसरे चरण के तहत असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, दादरा व नागर हवेली और दमन व दीव की 2, गोवा की 2, गुजरात की 26, जम्मू और कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, मध्य प्रदेश की 9, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। बता दें कि गुजरात के सूरत संसदीय क्षेत्र से एक उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है।

तीसरे चरण के लिए 1563 नामांकन वैध


लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के लिए 12 राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 95 संसदीय क्षेत्रों (29-बैतूल सहित) के लिए कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2024 थी। दाखिल किए गए सभी नामांकनों की जांच के बाद 1563 नामांकन वैध पाए गए। तीसरे चरण में, गुजरात में 26 संसदीय क्षेत्रों से अधिकतम 658 नामांकन दाखिल किए गए। इसके बाद महाराष्ट्र में 11 संसदीय क्षेत्रों से 519 नामांकन थे। महाराष्ट्र में 40-उस्मानाबाद संसदीय क्षेत्र में अधिकतम 77 नामांकन प्राप्त हुए। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 5-बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में 68 नामांकन प्राप्त हुए।

Offers for Voters: फ्री डोसा, बीयर, फूड-फ्लाइट पर डिस्काउंट, फ्री टैक्सी राइड...वोट करने वालों के लिए ऑफर ही ऑफर

किन राज्यों की किन सीट्स पर वोटिंग

असम: कोकराझार (सुरक्षित), धुबरी, बारपेटा और गुवाहाटी

बिहार: झझांरपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया

छत्तीसगढ़: सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर

गोवा: उत्तरी गोवा, दक्षिण गोवा

गुजरात: कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी, वलसाड

कर्नाटक: चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा

मध्य प्रदेश: मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़

महाराष्ट्र: रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले

उत्तर प्रदेश: हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला, बरेली, संभल

पश्चिम बंगाल: मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद

दादरा व नागर हवेली: दादरा और नगर हवेली

दमन और दीव: दमन और दीव

जम्मू और कश्मीर: अनंतनाग-राजौरी

Lok Sabha Polls 2024 Phase 2 Voting Percentage: ​देश में 88 लोकसभा सीट्स पर वोटिंग जारी, किस सीट पर अब तक कितना है मतदान का प्रतिशत

Moneycontrol News

Moneycontrol News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।