Offers for Voters: फ्री डोसा, बीयर, फूड-फ्लाइट पर डिस्काउंट, फ्री टैक्सी राइड...वोट करने वालों के लिए ऑफर ही ऑफर

Democracy Discount for Voters: लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रेस्टोरेंट और हॉस्पिटल्स ने छूट का सहारा लिया है। Air India Express, फर्स्ट टाइम वोटर्स को डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 19% डिस्काउंट दे रही है। BluSmart बेंगलुरु और दिल्ली में इलेक्शन डेट्स पर राइड्स पर ​छूट की पेशकश कर रही है

अपडेटेड Apr 26, 2024 पर 2:51 PM
Story continues below Advertisement
इनका फायदा लेने के लिए लोगों को अपनी अंगुली पर वोट करने के बाद लगने वाली स्याही का निशान दिखाना होगा।

Democracy Discount for Voters: देश में आम चुनाव चल रहे हैं। 26 अप्रैल को 13 राज्यों/प्रदेशों की 88 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं। लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके, इसके लिए कई कंपनियों, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल्स ने ऑफर्स/ डिस्काउंट की पेशकश की है। इन्हें डेमोक्रेसी डिस्काउंट कहा जाता है। सबसे पहले बात करते हैं बेंगलुरु की। बैंगलोर सेंट्रल, बैंगलोर नॉर्थ, बैंगलोर साउथ और बैंगलोर रूरल लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग हो रही है।

ऐसे में बेंगलुरु में 1 करोड़ से अधिक पात्र मतदाताओं को होटल, पब और टैक्सी एग्रीगेटर्स छूट, फ्री गिफ्ट और कॉम्प्लिमेंटरी राइड्स से लुभा रहे हैं। इनका फायदा लेने के लिए लोगों को अपनी अंगुली पर वोट करने के बाद लगने वाली स्याही का निशान दिखाना होगा। ऑफर्स के तहत नृपतुंगा रोड पर निसर्ग ग्रैंड होटल, वोटिंग के दिन मतदाताओं को कॉम्प्लिमेंटरी बटर डोसा, घी राइस और एक बे​वरेज ऑफर कर रहा है। बेलंदूर में रेस्टो-पब 'डेक ऑफ ब्रूज', वोट करने वाले वोटर्स को 27 और 28 अप्रैल को बीयर के एक फ्री मग और छूट की पेशकश कर रहा है। कदूबीसनहल्ली में भी डेक ऑफ ब्रूज ऐसी ही पेशकश कर रहा है।

खाने पर एक सप्ताह तक 20% की छूट

पब की एक अन्य चेन 'सोशल' मतदान को बढ़ावा देने वाले बिल डिस्ट्रीब्यूट करने का एक स्पेशल कैंपेन चला रही है। सोशल में आने वाले जो मेहमान मतदान के बाद इन बिलों को लौटाएंगे और अपनी स्याही लगी अंगुली दिखाएंगे, उन्हें अपने संबंधित शहरों में मतदान के दिन के बाद एक सप्ताह के लिए खाने पर 20% की छूट मिलेगी। Kamat Hosaruchi और Iyengar’s Oven Fresh जैसे फूड आउटलेट्स और बेकरी इलेक्शन डेट पर वोटर्स को 10 प्रतिशत छूट दे रही हैं। कैफे Udupi Ruchi फ्री मॉकटेल्स की पेशकश कर रहा है।


मराठाहल्ली, आउटर रिंग रोड पर एक नया बर्गर आउटलेट 'मिस्टर फिली' 26 अप्रैल को अपने पहले 100 ऐसे ग्राहकों को बर्गर और मिल्कशेक की खरीद पर 30 प्रतिशत की छूट दे रहा है, जो अपनी स्याही वाली अंगुली दिखाएंगे। टैक्सी एग्रीगेटर रैपिडो 26 अप्रैल को बेंगलुरु में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को कॉम्प्लिमेंटरी राइड्स की पेशकश कर रही है। एम्यूजमेंट पार्क चेन Wonderla बेंगलुरु में वोट डालने वाले लोगों को टिकट पर 15% छूट की पेशकश करेगी। यह पेशकश 26 अप्रैल से अगले 3 दिन के लिए वैलिड है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में क्या ऑफर

लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रेस्टोरेंट और हॉस्पिटल्स ने छूट का सहारा लिया है। मतदाता अपने वोट डालने का प्रमाण दिखाकर नोएडा में 20 से ज्यादा रेस्टोरेंट में 26 और 27 अप्रैल को 20 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। नोएडा के सेक्टर 137 में Felix Hospital अपनी पहल "वोट फॉर हेल्दी इंडिया" के तहत मतदाताओं को फुल बॉडी चेकअप पर 100 प्रतिशत की छूट दे रहा है। मतदाता अपनी अंगुली पर वोटिंग इंक का निशान दिखाकर 6,500 रुपये के फुल बॉडी चेकअप का फ्री में लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर 26 से 30 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा।

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 LIVE

और कौन क्या कर रहा पेशकश

Air India Express, 18-22 साल की उम्र वाले फर्स्ट टाइम वोटर्स को वोटिंग के लिए अपने मूल निवास वाले संसदीय क्षेत्र में जाने और फिर लौटने के लिए डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 19% डिस्काउंट दे रही है। डिस्काउंट पाने के लिए वोटर्स को बुकिंग के वक्त खुद को फर्स्ट टाइम वोटर दिखाना होगा। एयरपोर्ट पर एयरलाइन की ओर से उनके वोटर आईडी चेक किए जाएंगे।

इलेक्ट्रिक व्हीकल राइड सर्विसेज देने वाली BluSmart बेंगलुरु, गुरुग्राम और दिल्ली में इलेक्शन डेट्स पर राइड्स पर ​छूट की पेशकश कर रही है। इलेक्शन के दिन इन जगहों पर BluSmart के जरिए पोलिंग स्टेशन से 30 किलोमीटर के दायरे में सवारी करने वालों को 50 प्रतिशत का वन टाइम डिस्काउंट मिलेगा। इसका फायदा पोलिंग स्टेशन जाने और वहां से लौटने के लिए किया जा सकता है।

The Hotel and Restaurant Association (पश्चिम भारत) ने वोटर्स की भागीदारी बढ़ाने के लिए अपने सभी मेंबर्स को एडवायजरी जारी की है। मेंबर होटल्स को वोट देने वाले वोटर्स को फूड बिल पर स्पेशल डिस्काउंट देने की सलाह दी गई है। इसके लिए वोटर को वोटिंग इंक लगी लगी हुई अंगुली दिखानी होगी।

सैलून चेन Enrich अहमदाबाद, बेंगुलुरु, मुंबई, इंदौर और पुणे जैसे शहरों में वोट डालने वाले वोटर्स को वोटिंग डेट से एक सप्ताह तक अतिरिक्त 50% डिस्काउंट या रिवॉर्ड पॉइंट्स की पेशकश कर रही है।

देश में 88 लोकसभा सीट्स पर वोटिंग जारी, किस सीट पर अब तक कितना है मतदान का प्रतिशत

Moneycontrol News

Moneycontrol News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।