Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5: देश में 20 मई को लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत वोटिंग जारी है। इस दौरान 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 49 लोकसभा सीटों पर 695 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। देश में 7 चरणों में आम चुनाव हो रहे हैं और यह सबसे छोटा राउंड है। 5वें चरण में महाराष्ट्र के 13 संसदीय क्षेत्रों, उत्तर प्रदेश के 14, झारखंड के 3, बिहार के 5, जम्मू और कश्मीर के 1, लद्दाख के 1, ओडिशा के 5 और पश्चिम बंगाल के 7 संसदीय क्षेत्रों में वोट पड़ रहे हैं।
आम चुनाव के 5वें चरण के प्रमुख चेहरों में राहुल गांधी (कांग्रेस), राजनाथ सिंह (बीजेपी), पीयूष गोयल (बीजेपी), स्मृति ईरानी (बीजेपी), उमर अब्दुल्ला (एनसी), सज्जाद लोन (पीसी), चिराग पासवान (एलजेपी-आरवी), अरविंद सावंत (इस चरण में शिवसेना-यूबीटी) शामिल हैं। राजनेता, मशहूर हस्तियां और उद्योगपति वोट डालने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े दिखे।
अब तक कितना मतदान प्रतिशत
News18 के मुताबिक, सभी 49 निर्वाचन क्षेत्रों में अभी तक हुए मतदान के आंकड़े इस तरह हैं...
सुबह से ही वोट डालने लगे सेलिब्रिटीज
5वें चरण में मुंबई की 6 सीटों पर भी मतदान हो रहा है। सुबह जल्दी वोट डालने वाले सेलिब्रिटीज में अक्षय कुमार, जाह्नवी कपूर, फरहान अख्तर, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, श्रिया सरन समेत कई अन्य शामिल रहे। अक्षय कुमार वोट डालने के लिए सुबह 7 बजे ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए। कई सेलिब्रिटीज ने लोगों से वोट जरूर डालने की अपील की है।
मतदान में धांधली, हिंसा की खबरें
इस बीच बिहार की सारण सीट से BJP प्रत्याशी और मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत की। उन्होंने 3 बूथों पर कथित तौर पर धांधली को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। वहीं पश्चिम बंगाल में 7 संसदीय क्षेत्रों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं। बैरकपुर, बनगांव और आरामबाग सीटों के विभिन्न हिस्सों में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर आई। बनगांव निर्वाचन क्षेत्र के गायेशपुर इलाके में स्थानीय भाजपा नेता सुबीर बिस्वास को एक बूथ के बाहर कथित तौर पर टीएमसी के गुंडों ने पीटा। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। कुछ इलाकों में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया कि केंद्रीय बल हुगली के कुछ बूथों पर मतदाताओं को डराने-धमकाने में भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद कर रहे थे।
शाम साढ़े पांच बजे तक किस सीट पर कितना हुआ मतदान