Get App

Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voter Turnout: 5वें चरण में 49 सीटों पर कितना हुआ मतदान, देखिए वोटिंग पर्सेंटेज की पूरी लिस्ट

आम चुनाव के 5वें चरण के प्रमुख चेहरों में राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, उमर अब्दुल्ला, सज्जाद लोन, चिराग पासवान, अरविंद सावंत शामिल हैं। 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 49 लोकसभा सीटों पर 695 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। महाराष्ट्र की 13 और उत्तर प्रदेश में अमेठी, रायबरेली समेत 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 20, 2024 पर 7:20 PM
Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voter Turnout: 5वें चरण में 49 सीटों पर कितना हुआ मतदान, देखिए वोटिंग पर्सेंटेज की पूरी लिस्ट
देश में 7 चरणों में आम चुनाव हो रहे हैं और यह सबसे छोटा राउंड है।

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5: देश में 20 मई को लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत वोटिंग जारी है। इस दौरान 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 49 लोकसभा सीटों पर 695 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। देश में 7 चरणों में आम चुनाव हो रहे हैं और यह सबसे छोटा राउंड है। 5वें चरण में महाराष्ट्र के 13 संसदीय क्षेत्रों, उत्तर प्रदेश के 14, झारखंड के 3, बिहार के 5, जम्मू और कश्मीर के 1, लद्दाख के 1, ओडिशा के 5 और पश्चिम बंगाल के 7 संसदीय क्षेत्रों में वोट पड़ रहे हैं।

आम चुनाव के 5वें चरण के प्रमुख चेहरों में राहुल गांधी (कांग्रेस), राजनाथ सिंह (बीजेपी), पीयूष गोयल (बीजेपी), स्मृति ईरानी (बीजेपी), उमर अब्दुल्ला (एनसी), सज्जाद लोन (पीसी), चिराग पासवान (एलजेपी-आरवी), अरविंद सावंत (इस चरण में शिवसेना-यूबीटी) शामिल हैं। राजनेता, मशहूर हस्तियां और उद्योगपति वोट डालने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े दिखे।

अब तक कितना मतदान प्रतिशत

News18 के मुताबिक, सभी 49 निर्वाचन क्षेत्रों में अभी तक हुए मतदान के आंकड़े इस तरह हैं...

सब समाचार

+ और भी पढ़ें