'400 पार' के लिए महाराष्ट्र और बिहार पर BJP की नजर, PM मोदी ने NDA के सहयोगियों के लिए तेज किया चुनावी अभियान

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी की 13 मई तक बिहार में 9 रैलियों में से 5 BJP के 3 गठबंधन सहयोगियों जनता दल यूनाइटेड (JDU), लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) द्वारा लड़ी जा रही सीटों के लिए थीं। वहीं, महाराष्ट्र में 14 रैलियों में से चार सहयोगी दलो के क्षेत्रों के लिए थीं

अपडेटेड May 09, 2024 पर 11:57 AM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी 12-13 मई को बिहार की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र और बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। ये दोनों राज्य मिलकर लोकसभा में 98 सांसद भेजते हैं। दोनों राज्यों में बीजेपी सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है। यहां पीएम मोदी उन सीटों पर भी आक्रामक रूप से प्रचार कर रहे हैं जहां बीजेपी के सहयोगी चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी ने अब तक महाराष्ट्र में 14 रैलियां की हैं। बताया जा रहा है कि यह संख्या जल्द ही बढ़कर 17 या 18 हो सकती है, जो 2019 में प्रधानमंत्री की 9 रैलियों से दोगुनी है। बिहार में पीएम मोदी अब तक 6 रैलियां कर चुके हैं। पीएम मोदी 12-13 मई को बिहार की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान वह 12 मई को पटना में एक शो करेंगे। जबकि 13 मई को 3 और रैलियों को संबोधित करेंगे।

दिलचस्प बात यह है कि 13 मई तक बिहार में पीएम मोदी की 9 रैलियों में से 5 BJP के 3 गठबंधन सहयोगियों जनता दल यूनाइटेड (JDU), लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) द्वारा लड़ी जा रही सीटों के लिए थीं। वहीं, महाराष्ट्र में 14 रैलियों में से चार सीटें उन लोकसभा क्षेत्रों के लिए थीं जिन पर बीजपी के प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और राष्ट्रीय समाज पक्ष चुनाव लड़ रहे थे।

15 को महाराष्ट्र में करेंगे रैलियां


प्रधानमंत्री मोदी 15 मई को महाराष्ट्र में दो चुनावी रैलियां करने वाले हैं। इन सभाओं में भी सहयोगी दलों द्वारा लड़ी जा रही दो और सीटों नासिक और कल्याण को शामिल किया जाएगा। पीएम को अभी भी अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) द्वारा लड़ी जा रही चार सीटों में से किसी एक पर प्रचार करना है।

बिहार पर पीएम मोदी का फोकस

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि BJP बिहार में जिन 17 सीटों पर और महाराष्ट्र में 27 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दोनों राज्यों में बीजेपी के सहयोगियों द्वारा लड़ी जा रही सीटों पर प्रधानमंत्री के आक्रामक अभियान को समझा जा सकता है। महाराष्ट्र में बीजेपी के दो नए सहयोगी, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार गुट अब तक चुनावी मैदान में नहीं उतरे हैं। जमीनी स्तर पर ऐसी धारणा है कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार के मूल गुट इन चुनावों में जनता की सहानुभूति का आनंद ले रहे हैं। वहीं बिहार में बार-बार राजनीतिक उलटफेर के बाद सीएम नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइडेट दोनों की लोकप्रियता कम होती दिख रही है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछे जाने पर रक्षा मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कहा, ''देखिए, इस बार लोगों को ये सब नहीं दिख रहा है। उन्हें तो बस यही नजर आ रहा है कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बड़े अंतर से प्रधानमंत्री बनाना है और उन्हें मजबूत बनाना है...। भले ही हमारे सहयोगियों (बिहार/महाराष्ट्र में) में कुछ कमियां हों या लोग किसी बात को लेकर उनसे थोड़े नाराज हों, वे मोदी को वोट देने के लिए इसे नजरअंदाज कर देंगे।''

ये भी पढे़ं- 'KL Rahul को तुरंत लखनऊ टीम छोड़ देनी चाहिए', केएल राहुल पर भड़के LSG के माल‍िक संजीव गोयनका तो खफा हुए फैंस

बिहार में JDU 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि LJP पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पीएम मोदी ने अब तक JDU द्वारा लड़ी जा रही मुंगेर और पूर्णिया सीटों और जमुई में एलजेपी के लिए प्रचार किया है। प्रधानमंत्री 13 मई को हाजीपुर में एक रैली करेंगे जहां से दिवंगत राम विलास पासवान के बेटे और LJP के चिराग पासवान आगामी चुनाव लड़ रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।