'KL Rahul को तुरंत लखनऊ टीम छोड़ देनी चाहिए', केएल राहुल पर भड़के LSG के माल‍िक संजीव गोयनका तो खफा हुए फैंस

RH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका काफी देर तक टीम डगआउट के पास LSG के कप्तान केएल राहुल से बहस करते हुए दिखाई दिए

अपडेटेड May 09, 2024 पर 11:00 AM
Story continues below Advertisement
SRH vs LSG: सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि केएल राहुल को तुरंत LSG छोड़ देनी चाहिए

SRH vs LSG IPL 2024: ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की आक्रामक पारियों के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 160 से अधिक के लक्ष्य का सबसे तेजी से पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में बुधवार (8 मई) को 10 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य SRH ने 9.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। हेड 30 गेंद में 89 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें 8 चौके और 8 छक्के शामिल थे। वहीं, शर्मा ने 28 गेंद में नाबाद 75 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जड़े। इस जीत से सनराइजर्स 12 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

इस बीच, इस मैच को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका (LSG Owner Sanjiv Goenka) काफी देर तक टीम डगआउट के पास LSG के कप्तान केएल राहुल से बहस करते हुए दिखाई दिए। संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच बहस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

राहुल के साथ बातचीत के दौरान संजीव गोयनका काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे। वह लगातार केएल राहुल को कुछ समझा रहे थे। वहीं केएल राहुल इस तनावपूर्ण बातचीत के बावजूद काफी संयमित रहे। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई यह तो पता नहीं चल पाया है। लेकिन वीडियो देखकर इतना तय है कि गोयनका केएल राहुल को फटकार लगा रहे थे।


लखनऊ का खराब प्रदर्शन

पिच से लखनऊ को कोई मदद नहीं मिली। उनके बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक्स लगाना मुश्किल हो गया था। कप्तान केएल राहुल (29) और कृणाल पंड्या (29) बड़ी पारियां नहीं खेल सके। कृणाल ने जयदेव उनादकट को स्ट्रेट छक्का लगाया और आठवें ओवर में ही एक और छक्का जड़कर 15 रन निकाले।

राहुल ने अपना पहला चौका 10वें ओवर में सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस को जड़ा। वह हालांकि टाइमिंग के लिये जूझते दिखे और तेजी से रन बनाने के चक्का में इसी ओवर की आखिरी गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में टी नटराजन को कैच दे बैठे।

सनराइजर्स की फील्डिंग लाजवाब रही और कमिंस के सटीक थ्रो पर पंड्या रन आउट हो गए। बडोनी ने नटराजन को 14वें ओवर में तीन चौके लगाकर 17 रन बनाए। अगले ओवर में लेग स्पिनर विजय कांत को उन्होंने और पूरन ने एक छक्का और एक चौका लगाया। बडोनी ने 17वें ओवर में नटराजन को दो चौके और लगाये । उन्होंने सिर्फ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

गोयनका पर भड़के फैंस

दोनों के बीच बहस का वीडियो सामने आने के बाद फैंस आग-बबूला हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि केएल राहुल को तुरंत LSG छोड़ देनी चाहिए। इतना ही नहीं जब संजीव गोयनका और केएल राहुल की ये बातचीत का लाइव टेलिकास्ट किया जा रहा था तो ऑन एयर कमेंटेटर्स ने भी पूरे मामले पर अपनी राय रखी। कमेंट्री की जो आवाज सुनाई दे रही है, उसमें भी इस दृश्य का जिक्र किया जा रहा है। कमेंटेटर ने कहा कि इस तरह की बातचीत इतने सारे कैमरों के सामने न होकर बंद कमरों में होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- 'कोई विश्वसनीय सबूत नहीं', आतंकी पन्नू हत्या साजिश मामले में रूस ने दोस्‍त भारत का दिया साथ

देखें फैंस के रिएक्शन:-

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #IPL

First Published: May 09, 2024 10:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।