Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र और बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। ये दोनों राज्य मिलकर लोकसभा में 98 सांसद भेजते हैं। दोनों राज्यों में बीजेपी सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है। यहां पीएम मोदी उन सीटों पर भी आक्रामक रूप से प्रचार कर रहे हैं जहां बीजेपी के सहयोगी चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी ने अब तक महाराष्ट्र में 14 रैलियां की हैं। बताया जा रहा है कि यह संख्या जल्द ही बढ़कर 17 या 18 हो सकती है, जो 2019 में प्रधानमंत्री की 9 रैलियों से दोगुनी है। बिहार में पीएम मोदी अब तक 6 रैलियां कर चुके हैं। पीएम मोदी 12-13 मई को बिहार की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान वह 12 मई को पटना में एक शो करेंगे। जबकि 13 मई को 3 और रैलियों को संबोधित करेंगे।
