Get App

'400 पार' के लिए महाराष्ट्र और बिहार पर BJP की नजर, PM मोदी ने NDA के सहयोगियों के लिए तेज किया चुनावी अभियान

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी की 13 मई तक बिहार में 9 रैलियों में से 5 BJP के 3 गठबंधन सहयोगियों जनता दल यूनाइटेड (JDU), लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) द्वारा लड़ी जा रही सीटों के लिए थीं। वहीं, महाराष्ट्र में 14 रैलियों में से चार सहयोगी दलो के क्षेत्रों के लिए थीं

Akhileshअपडेटेड May 09, 2024 पर 11:57 AM
'400 पार' के लिए महाराष्ट्र और बिहार पर BJP की नजर, PM मोदी ने NDA के सहयोगियों के लिए तेज किया चुनावी अभियान
Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी 12-13 मई को बिहार की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र और बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। ये दोनों राज्य मिलकर लोकसभा में 98 सांसद भेजते हैं। दोनों राज्यों में बीजेपी सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है। यहां पीएम मोदी उन सीटों पर भी आक्रामक रूप से प्रचार कर रहे हैं जहां बीजेपी के सहयोगी चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी ने अब तक महाराष्ट्र में 14 रैलियां की हैं। बताया जा रहा है कि यह संख्या जल्द ही बढ़कर 17 या 18 हो सकती है, जो 2019 में प्रधानमंत्री की 9 रैलियों से दोगुनी है। बिहार में पीएम मोदी अब तक 6 रैलियां कर चुके हैं। पीएम मोदी 12-13 मई को बिहार की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान वह 12 मई को पटना में एक शो करेंगे। जबकि 13 मई को 3 और रैलियों को संबोधित करेंगे।

दिलचस्प बात यह है कि 13 मई तक बिहार में पीएम मोदी की 9 रैलियों में से 5 BJP के 3 गठबंधन सहयोगियों जनता दल यूनाइटेड (JDU), लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) द्वारा लड़ी जा रही सीटों के लिए थीं। वहीं, महाराष्ट्र में 14 रैलियों में से चार सीटें उन लोकसभा क्षेत्रों के लिए थीं जिन पर बीजपी के प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और राष्ट्रीय समाज पक्ष चुनाव लड़ रहे थे।

15 को महाराष्ट्र में करेंगे रैलियां

प्रधानमंत्री मोदी 15 मई को महाराष्ट्र में दो चुनावी रैलियां करने वाले हैं। इन सभाओं में भी सहयोगी दलों द्वारा लड़ी जा रही दो और सीटों नासिक और कल्याण को शामिल किया जाएगा। पीएम को अभी भी अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) द्वारा लड़ी जा रही चार सीटों में से किसी एक पर प्रचार करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें