Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार (27 मई) को कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के मतदान और चक्रवात के बाद चलाए जा रहे राहत कार्यों के कारण वह 1 जून को होने वाली I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगी। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आखिरी दौर के मतदान वाले दिन 1 जून को दोपहर के समय I.N.D.I.A. गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।