ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के एक वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक बवाल भी खूब मच गया है। ये वीडियो किसी चुनावी सभा का है, जिसमें CM पटनायक के हाथ कंपते हुए दिख रहे हैं और उनके मंत्री वीके पांडियन उनके हाथ को पकड़ रहे हैं। अब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि बीजेपी बीजू जनता दल के प्रमुख के बिगड़ते स्वास्थ्य के पीछे के कारण की जांच करेगी। ओडिशा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "अगर बीजेपी ओडिशा में सरकार बनाती है, तो एक पैनल नवीन पटनायक के स्वास्थ्य में गिरावट के पीछे के कारणों की जांच करेगा।"
मोदी ने रैली में कहा, "आजकल नवीन बाबू के सभी शुभचिंतक बहुत चिंता में हैं। वो ये देखकर बहुत परेशान हैं कि पिछले 1 साल में नवीन बाबू की तबियत इतनी कैसे बिगड़ गई। सालों से नवीन बाबू के करीबी लोग जब मुझसे मिलते हैं, तो वो नवीन बाबू की तबियत की चर्चा जरूर करते हैं। वो बताते हैं कि नवीन बाबू अब खुद से कुछ कर नहीं पा रहे हैं। अरसे तक नवीन बाबू के करीबी रहे लोगों का मानना है कि उनकी तबियत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है।"
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "सवाल ये है कि नवीन बाबू की तबियत खराब होने के पीछे कोई षड्यंत्र है क्या? ये ओडिशा के लोगों को जानने का अधिकार है। कहीं इसमें उस लॉबी का तो हाथ नहीं है न जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं। इस रहस्य से पर्दा उठना जरूरी है।"
उन्होंने आगे कहा, "इसलिए 10 जून के बाद ओडिशा में बीजेपी सरकार बनने के बाद हमारी सरकार एक स्पेशल कमेटी का गठन करेगी और ये जांच करेगी कि अचानक नवीन बाबू की तबियत क्यों गिरती जा रही है।"
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के दूसरे नेताओं ने टिप्पणी की थी कि पटनायक को उनके स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के मद्देनजर आराम दिया जाना चाहिए।
BJP लोगों से कितना झूठ बोल सकती है: नवीन पटनायक
हालांकि, मुख्यमंत्री ने खुद इस पर सफाई दी और कहा कि बीजेपी झूठ बोल रही है। नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने शुक्रवार को कहा कि उनका स्वास्थ्य बेहतर है और वो लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए पूरे राज्य में प्रचार कर रहे हैं।
77 साल के पटनायक ने कहा, "BJP लोगों से कितना झूठ बोल सकती है, इसकी एक सीमा है। जैसा कि आप देख सकते हैं, मेरा स्वास्थ्य बहुत अच्छा है और मैं महीनों से पूरे राज्य में प्रचार कर रहा हूं।"
AI का इस्तेमाल कर रहे नवीन पटनायक
बीजेपी के कुछ नेताओं ने ये भी आरोप लगाया था कि पटनायक अपने वीडियो मैसेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजू जनता दल (BJD) अध्यक्ष ने BJP के नेताओं से अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करने को कहा।
‘लोकप्रिय’ मुख्यमंत्री का अपमान पसंद नहीं करेंगे लोग
पटनायक के करीबी सहयोगी वीके पांडियन ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ है। उन्होंने दावा किया कि ओडिशा के लोग ‘लोकप्रिय’ मुख्यमंत्री को अपमानित करना पसंद नहीं करेंगे।
इस बीच, पांडियन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि ओडिशा विधानसभा के तीसरे दौर के मतदान के बाद BJD को आसानी से बहुमत मिल जायेगा।
ओडिशा में चल रही है नवीन लहर: वीके
राज्य में सरकार बनाने को लेकर भाजपा के दावे के बारे में पूछे जाने पर पांडियन ने दावा किया कि बीजेपी की नजर 147 विधानसभा सीट में से केवल 30 पर है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह उनका आंतरिक लक्ष्य है। वे 2014 से बदलाव की बात कर रहे हैं और ओडिशा में तब से नवीन लहर चल रही है।"