Lok Sabha Election: कांग्रेस (Congress) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने मंगलवार को अलग-अलग राज्यों के करीब 30 संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। पार्टी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई और करीब 30 नामों को मंजूरी दी गई।