Get App

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए आज आ सकती है कांग्रेस की तीसरी लिस्ट? CEC ने 30 नामों को दी मंजूरी

Lok Sabha Election: सूत्रों ने बताया कि CEC ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी और मध्य हिस्से में आने वाली सीटों पर चर्चा की और विशेष रूप से वाम दलों के साथ गठबंधन की संभावना के मद्देनजर चर्चा की गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली CEC की बैठक में पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और CEC के कई दूसरे सदस्य शामिल हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2024 पर 6:18 AM
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए आज आ सकती है कांग्रेस की तीसरी लिस्ट? CEC ने 30 नामों को दी मंजूरी
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए आज आ सकती है कांग्रेस की तीसरी लिस्ट?

Lok Sabha Election: कांग्रेस (Congress) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने मंगलवार को अलग-अलग राज्यों के करीब 30 संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। पार्टी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई और करीब 30 नामों को मंजूरी दी गई।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि CEC ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी और मध्य हिस्से में आने वाली सीटों पर चर्चा की और विशेष रूप से वाम दलों के साथ गठबंधन की संभावना के मद्देनजर चर्चा की गई।

पार्टी के एक नेता ने कहा, "पश्चिम बंगाल में हम इस पर विचार कर रहे हैं कि कौन सीट कांग्रेस के लिए बेहतर है और किन सीट पर वाम दल मजबूत हैं।"

इस बैठक में भी मौजूद नहीं थे राहुल 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें