Loksabha Elections 2024: बीजेपी की नेशनल काउंसिल की मीटिंग शुरू, चुनावी अभियान का पेश होगा खाका

Loksabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए 370 और उसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए 400 से ज्यादा सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है। बैठक में मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के परिणामों के अलावा महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों को सशक्त बनाए जाने की ‘मोदी की गारंटी’ पर भी फोकस किया जा सकता है

अपडेटेड Feb 18, 2024 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में यह मीटिंग हो रही है।

Loksabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय परिषद (National Council) की दो दिवसीय मीटिंग शनिवार 17 फरवरी से शुरू हो गई। राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में यह मीटिंग हो रही है। मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के चुनावी अभियान की व्यापक रूपरेखा पेश करेंगे। राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य में पार्टी के पदाधिकारी, सांसद और विधायकों सहित लगभग 11500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए 370 और उसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए 400 से ज्यादा सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है।

'370 सीट हमारे लिए आंकड़ा नहीं..'


राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले प्रधानमंत्री की मौजूदगी में BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें परिषद के एजेंडे को अंतिम रूप दिया गया। राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतने के लिए जी-जान से जुट जाने और इस लक्ष्य को हासिल कर पार्टी के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने को कहा।

PM मोदी ने कहा, ‘370 सीट हमारे लिए आंकड़ा नहीं है। यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को श्रद्धांजलि होगी।’ उन्होंने कहा कि भाजपा की 370 लोकसभा सीटों पर जीत श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए संघर्ष किया था। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगले सौ दिन तक जी-जान से जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष अगले चुनाव में ‘तू-तू, मैं-मैं’ की राजनीति करेगा लेकिन भाजपा को विकास और गरीब कल्याण के मुद्दे पर आगे बढ़ना है।

राष्ट्रीय परिषद की बैठक की शुरुआत करते हुए बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने कहा कि यह हम सब के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि हम भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन के चश्मदीद गवाह बन रहे हैं। आज एक ऐसे माहौल में हम इकट्ठे हुए हैं, जहां हमें पीछे भी जीत देखने को मिली है और आगे भी जीत मिलेगी।

 

BJP में शामिल होंगे नकुल कमलनाथ? कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया बायो से हटाया पार्टी का नाम

दो प्रस्ताव किए जा सकते हैं पारित 

परिषद में दो प्रस्ताव पारित किए जा सकते हैं। आम तौर पर एक प्रस्ताव मौजूदा राजनीतिक माहौल और तात्कालिक मुद्दों पर पार्टी के रुख को सामने रखता है, जबकि दूसरा अर्थव्यवस्था की स्थिति पर बेस्ड होता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में संसद में अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र पेश किया था। यह श्वेत पत्र, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन में कथित बिखराव, 2023 में जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता और देश की वैश्विक स्थिति उन मुद्दों में शामिल हैं, जिनका बैठक में पार्टी के प्रमुख नेताओं के भाषणों और प्रस्तावों में जिक्र किए जाने की संभावना है।

इसके अलावा बैठक में मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के परिणामों के अलावा महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों को सशक्त बनाए जाने की ‘मोदी की गारंटी’ पर भी फोकस किया जा सकता है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 17, 2024 4:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।