Get App

Lok Sabha Elections 2024: AAP ने दिल्ली और हरियाणा में उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, सोमनाथ भारती को भी दिया टिकट

Lok Sabha Elections 2024: AAP ने दिल्ली, हरियाणा, गोवा और गुजरात में कांग्रेस पार्टी के साथ लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे को लेकर समझौते पर मुहर लगने के कुछ दिनों बाद अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। एक संयुक्त बयान में दोनों पार्टियों ने कहा कि उन्होंने आपसी सहमति से पंजाब में एक साथ चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 4:44 PM
Lok Sabha Elections 2024: AAP ने दिल्ली और हरियाणा में उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, सोमनाथ भारती को भी दिया टिकट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आपराधिक मानहानि मामले में 29 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया।

Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls) में दिल्ली (Delhi) और हरियाणा (Haryana) के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। AAP नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ है, जिसके तहत राजधानी में AAP चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

गोपाल राय ने बताया कि पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार से चुनाव लड़ेंगे। नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती चुनाव लड़ेंगे, दक्षिणी दिल्ली सीट से सहीराम पहलवान और पश्चिम दिल्ली से महाबल मिश्रा चुनाव लड़ेंगे।

वहीं हरियाणा की एक सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई है। राय ने बताया कि हरियाणा में सुशील गुप्ता कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें