Credit Cards

Lok Sabha Elections 2024: I.N.D.I.A. गुट में चर्चा के बिना ही AAP ने असम में उतार दिए उम्मीदवार, तीन सीटों पर नामों की घोषणा

Lok Sabha Elections 2024: चौंकाने वाली बात ये है कि आम आदमी पार्टी ने असम की तीन लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों का नाम ऐलान करने के बाद ये उम्मीद जताई है कि विपक्षी I.N.D.I.A. गुट उन्हें इन सीटों पर चुनाव लड़ने की अनुमति देगा, अब ये समझना थोड़ मुश्किल है कि जब बिना चर्चा के इस तरह के फैसले लेकर केजरीवाल की पार्टी क्या मैसेज देना चाहती है

अपडेटेड Feb 08, 2024 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए

आम आदमी पार्टी (AAP) ने आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में असम (Assam) की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की बृहस्पतिवार को घोषणा की और उम्मीद जताई कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) उन्हें इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की अनुमति देगा। AAP के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भावेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को उम्मीदवार बनाया गया है।

उन्होंने कहा, "हम एक परिपक्व गठबंधन के भागीदार हैं और हमें पूरा विश्वास है कि ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन इसे स्वीकार करेगा। लेकिन चुनाव जीतना सबसे महत्वपूर्ण है। हम इन तीन सीट के लिए तुरंत तैयारी शुरू कर रहे हैं।"

पाठक ने कहा, ‘‘अब सभी चीजों में तेजी लानी चाहिए। कई महीनों से बातचीत जारी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। हम मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई में ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ हैं। गठबंधन के संबंध में सभी फैसले तुरंत लिए जाने चाहिए।’’


पंजाब में भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी AAP

ये कोई पहली बार नहीं है, जब अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने विपक्षी गठबंधन से अलग होकर ऐसे कोई ऐलान किया है। कुछ दिनों पहले ही पंजाब में भी AAP के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ कह दिया था कि राज्य की सभी 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले ही लड़ेगी।

उन्होंने कहा था कि पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी कोई गठबंधन नहीं करने जा रही है। उन्होंने कहा, "देश में पंजाब बनेगा हीरो, 2024 लोकसभा चुनाव में आम आदमी के पक्ष में लोकसभा की सभी 13 सीटें आएंगी।"

इसेक बाद ये भी खबर आई कि AAP ने 13 लोकसभा सीट के लिए करीब 40 उम्मीदवार शार्ट लिस्ट किए हैं। आम आदमी पार्टी 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के लिए सर्वे भी करा रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।