Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। केरल की वायनाड सीट से एक बार फिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनाव लड़ेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनंदगांव से उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा इस लिस्ट में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा और थरूर तिरुवनंतपुरम सीट से फिर चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से और 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों से हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और समिति में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की। खड़गे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में विचार-विमर्श के दौरान 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 60 लोकसभा सीटों पर चर्चा की गई। CEC की बैठक में विभिन्न स्कीनिंग कमेटी द्वारा भेजे नामों में से उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाती है।
BJP 195 उम्मीदवारों की जारी कर चुकी है पहली लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एक बार फिर कोटा से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस लिस्ट में 34 मंत्रियों और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं। इनमें 28 महिलाओं, 50 साल से कम उम्र के 47 नेताओं और OBC समाज के 57 सदस्यों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में 51 उत्तर प्रदेश, 20 पश्चिम बंगाल और 5 दिल्ली से हैं।
बहुप्रतीक्षित लोकसभा 2024 चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले सप्ताह होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि चुनाव 2019 की तरह सात चरणों में हो सकते हैं। पहले चरण के लिए वोटिंग अप्रैल के दूसरे सप्ताह में हो सकता है। सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय चुनाव आयोग (ECI) द्वारा 13 मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा करने की उम्मीद है। चुनाव आयोग की टीमें विभिन्न राज्यों की चुनाव तैयारियों का आकलन करने के लिए लगातार दौरे पर हैं। संभवत: 13 मार्च तक यह दौरा समाप्त हो जाएगा।