Get App

Lok Sabha Elections 2024: जम्मू कश्मीर में भी रहेगा I.N.D.I.A. अगले हफ्ते तक होगा कांग्रेस, NC और PDP का गठबंधन

Lok Sabha Elections 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस आगामी लोकसभा चुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस के साथ दूसरे दौर की चर्चा की। इससे पहले की बातचीत में दोनों दल किसी सहमति पर नहीं पहुंच सके थे। पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को श्रीनगर में ये जानकारी दी थी

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 6:58 PM
Lok Sabha Elections 2024: जम्मू कश्मीर में भी रहेगा I.N.D.I.A. अगले हफ्ते तक होगा कांग्रेस, NC और PDP का गठबंधन
Lok Sabha Elections 2024: जम्मू कश्मीर में अगले हफ्ते तक होगा कांग्रेस, NC और PDP के बीच गठबंधन

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को कहा कि आन वाले लोकसभा चुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के साथ उसके गठबंधन पर मुहर लग जाएगी और अगले हफ्ते तक इसकी घोषणा कर दी जाएगी। जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने मीडिया से कहा "I.N.D.I.A. ब्लॉक अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा... जम्मू-कश्मीर में, आपको आने वाले कुछ दिनों में अच्छी खबर मिलेगी कि कांग्रेस, NC और PDP ने सीटों का बंटवारा कर लिया है और हम संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेंगे। हम साथ लड़ेंगे। पूरी ताकत लगाएंगे और क्लीन स्वीप हासिल करेंगे।"

उन्होंने कहा कि गठबंधन पर अंतिम चर्चा हो रही है और मार्च के पहले हफ्ते में घोषणा की जाएगी। कांग्रेस नेता ने कहा, "कोई भी पार्टी कह सकती है कि वो इतनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन हमारे पास लद्दाख सहित केवल छह सीटें हैं। इसलिए जब कोई गठबंधन होता है, तो अंतिम बातचीत होती है और सीटों का बंटवारा होता है। जहां भी कोई विशेष पार्टी चुनाव लड़ेगी, बाकी दो पार्टियां पूरा समर्थन देंगी।"

लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने की मांग

JKPCC अध्यक्ष ने ये भी कहा कि जम्मू कश्मीर में पिछले सात सालों से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं। इसलिए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के साथ ही विधानसभा चुनाव भी कराए जाने चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें