Credit Cards

Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक में कांग्रेस ने डीके सुरेश पर फिर जताया भरोसा, खड़गे के दामाद को भी मिला टिकट, देखें पूरी लिस्ट

Karnataka Lok Sabha Elections 2024: पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले NDA ने कुल 26 सीटें जीतीं, जिनमें से 25 अकेले BJP की थीं। वहीं, कांग्रेस और JDS का गठबंधन केवल दो सीटों (1-1) पर कब्जा कर सका। इस बार JDS भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है

अपडेटेड Mar 22, 2024 पर 10:09 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने कर्नाटक की बेंगलुरु ग्रामीण सीट से डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश पर फिर से विश्वास जताया है

Karnataka Lok Sabha Elections 2024: निर्वाचन आयोग द्वारा 2024 के लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के साथ राजनीतिक दलों ने देश के 543 संसदीय क्षेत्रों में चुनावी बिगुल बजा दिया है। 7 चरणों में होने वाले 2024 के आम चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक होंगे। जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी। देश में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक कर्नाटक अपने मजबूत आईटी हब के लिए जाना जाता है। कर्नाटक राजनीतिक क्षेत्र में भी काफी महत्वपूर्ण महत्व रखता है। लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस, BJP और JDS जैसी पार्टियों का ध्यान आकर्षित करने वाला राज्य बना हुआ है।

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट में AICC अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद और पांच मंत्रियों के बच्चों का नाम शामिल है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण को कर्नाटक के गुलबर्गा से टिकट दिया गया है। यहां से खड़गे भी सांसद रह चुके हैं। कर्नाटक के बेंगलुरू मध्य संसदीय क्षेत्र से मंसूर खान को टिकट दिया गया है जो पूर्व केंद्रीय मंत्री रहमान खान के बेटे हैं।

कब होंगे मतदान?


कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में 26 अप्रैल (14 सीट) और 7 मई (14 सीट) को मतदान होगा। देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद 6 और चरणों में 26 अप्रैल, 7त मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

अन्य प्रमुख उम्मीदवार

कांग्रेस ने कर्नाटक की बेंगलुरु ग्रामीण सीट से मौजूदा सांसद और कांग्रेस ने राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश पर फिर से विश्वास जताया है। इसके अलावा कन्नड़ के दिग्गज अभिनेता शिवराज कुमार की पत्नी गीता शिवराजकुमार का नाम भी सूची में है। अन्य उम्मीदवारों में बिजापुर से एचआर अलगुर (राजू), हसन से एम श्रेयस पटेल, तुमकुर से एसपी मुद्दाहनुमेगौड़ा, हावेरी से आनंदस्वामी गद्दादेवरमथ और मांड्या से वेंकटरामेगौड़ा (स्टार चंद्रू) के नाम शामिल हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस बेंगलुरु ग्रामीण से डीके सुरेश की जीत के साथ सिर्फ एक सीट जीतने में सफल रही थी। जबकि बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं। जबकि JDS ने एक सीट जीती थी और एक स्वतंत्र उम्मीदवार सुमलता ने मांड्या से जीत हासिल की थी।

यहां देखें, पूरी लिस्ट

लोकसभा सीट कांग्रेस उम्मीदवार के नाम
बीजापुर (SC)  एचआर अलगुर (राजू)
हावेरी  आनंदस्वामी गद्दादेवरमथ
शिमोगा  गीता शिवराजकुमार
हसन  एम श्रेयस पटेल
तुमकुर  एसपी मुद्दाहनुमेगौड़ा
मांड्या  वेंकटरामेगौड़ा (स्टार चंद्रू)
बेंगलुरु ग्रामीण  डीके सुरेश
चिक्कोडी प्रियंका जराकीहोली
बेलगाम मृणाल रवींद्र हेब्बालकर
बागलकोट संयुक्ता एस पाटिल
गुलबर्गा (SC) राधाकृष्ण
रायचूर (ST) जी कुमार नाइक
बीदर सागर खंड्रे
कोप्पल के. राजशेखर बसवराज हितनाल
धारवाड़ विनोद आसूटी
उत्तर कन्नड़ डॉ. अंजलि निंबालकर
 दावणगेरे प्रभा मल्लिकार्जुन
 उडुपी चिकमगलूर डॉ. जयप्रकाश हेगड़े
 दक्षिण कन्नड़ पद्मराज
 चित्रदुर्ग (SC) बीएन चंद्रप्पा
 मैसूर एम लक्ष्मण
 बेंगलुरु उत्तर  प्रोफेसर एमवी राजीव गौड़ा
 बेंगलुरु सेंट्रल  मंसूर अली खान
 बेंगलुरु साउथ  सौम्या रेड्डी

कर्नाटक में कितनी सीटें हैं?

कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। जिनके नाम चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा, उडुपी चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बैंगलोर ग्रामीण, बैंगलोर उत्तर, बैंगलोर सेंट्रल, बैंगलोर दक्षिण, चिकबल्लापुर और कोलार शामिल हैं। कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से पांच सीटें SC उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि दो सीटें ST उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

2019 में किसे कितनी सीटें मिली थीं?

2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA ने कुल 26 सीटें जीतीं, जिनमें से 25 अकेले BJP की थीं। वहीं, कांग्रेस और JDS का गठबंधन केवल दो सीटों (1-1) पर कब्जा कर सका। इस बार JDS भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। BJP के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन एक बार फिर राज्य में अधिकांश सीटों पर दावा करना चाहेगा, लेकिन इस बार उन्हें नवगठित I.N.D.I.A. गठबंधन से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे, जानें किसे कहां से मिला है टिकट

राज्य की सियासी समीकरण

हाल के दिनों में स्थानीय पार्टी JDS की लोकप्रियता बढ़ने के साथ राज्य में BJP और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियां भी शामिल हैं। राज्य में जीत हासिल करने के लिए उचित मात्रा में काम करने की जरूरत है। अपने मजबत IT हब के कारण कर्नाटक देश की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। इस राज्य को दक्षिण का द्वार भी कहा जाता है, जहां फिलहाल कांग्रेस की सत्ता है। लेकिन कांग्रेस के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं, क्योंकि वह सत्ता विरोधी स्थिति का सामना कर रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।