उत्तर प्रदेश से कुल 80 सांसद लोकसभा पहुंचते हैं। भारतीय राजनीति में कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर ही गुजरता है। राज्य में सभी सात चरणों (19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून) में चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन ने राज्य की 80 में से 64 सीटों पर जीत हासिल की थी और इनमें से 62 सीटें सिर्फ बीजेपी को मिली थीं। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल को 15 सीटें मिली थीं और कांग्रेस सिर्फ एक सीट (राय बरेली) पर सिमटकर रह गई थी।