Get App

Lok Sabha elections 2024: गोरखपुर से अमेठी तक, यूपी की अहम लोकसभा सीटों के बारे में यहां जानें

इस बार के लोकसभा चुनावों में बीजेपी राज्य की ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ेगी। विपक्षी गठबंधन की बात करें तो कांग्रेस 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी और बाकी सीटों पर समाजवादी पार्टी और अन्य दलों की दावेदारी होगी। हम यहां उत्तर प्रदश की कुछ अहम लोकसभा सीटों के बारे में जानकारी पेश कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2024 पर 6:58 PM
Lok Sabha elections 2024: गोरखपुर से अमेठी तक, यूपी की अहम लोकसभा सीटों के बारे में यहां जानें
Loksabha Elections 2024: प्राचीन शहर वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, जहां से वह लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश से कुल 80 सांसद लोकसभा पहुंचते हैं। भारतीय राजनीति में कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर ही गुजरता है। राज्य में सभी सात चरणों (19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून) में चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन ने राज्य की 80 में से 64 सीटों पर जीत हासिल की थी और इनमें से 62 सीटें सिर्फ बीजेपी को मिली थीं। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल को 15 सीटें मिली थीं और कांग्रेस सिर्फ एक सीट (राय बरेली) पर सिमटकर रह गई थी।

इस बार के लोकसभा चुनावों में बीजेपी राज्य की ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ेगी। विपक्षी गठबंधन की बात करें तो कांग्रेस 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी और बाकी सीटों पर समाजवादी पार्टी और अन्य दलों की दावेदारी होगी। हम यहां उत्तर प्रदश की कुछ अहम लोकसभा सीटों के बारे में जानकारी पेश कर रहे हैं:

वाराणसी

प्राचीन शहर वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, जहां से वह लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले इस सीट से बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी सांसद थे। मोदी यहां से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता अजय राय को हरा चुके हैं। इस बार मोदी के खिलाफ अजय राय है, जो इंडिया गठबंधन के साझा उम्मीदवार हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें